सोनभद्र: कफ सिरप तस्करी के बड़े मामले में आज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गाज़ियाबाद में पकड़े गए पांचों आरोपियों को सोनभद्र पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में पेश किया, जहां विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट ने लंबी सुनवाई के बाद सभी को 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया।यह वही आरोपी हैं जिनके पास से करोड़ों रुपए की कफ सिरप की खेप बरामद की गई थी। 18 अक्टूबर को सोनभद्र पुलिस ने दो ट्रकों से 3.50 करोड़ का कफ सिरप पकड़ा था। इसके बाद गाज़ियाबाद कमिश्नरेट के साथ चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन में करीब 4 करोड़ की और खेप बरामद हुई और इन्हीं पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया। बरामदगी और कागज़ात ने साफ किया कि यह नेटवर्क कई राज्यों तक फैला हुआ है। इसी कड़ी में सोनभद्र पुलिस के इनपुट पर रांची में एक गोदाम पर छापा मारकर भारी मात्रा में कफ सिरप जब्त हुआ।आज पेशी में पुलिस ने अदालत को बताया कि सप्लाई चैन, फाइनेंसर और ट्रांसपोर्ट नेटवर्क से जुड़े कई राज अभी बाकी हैं, जिनका खुलासा रिमांड के दौरान ही हो सकेगा। अदालत ने यह तर्क मानते हुए पांचों आरोपियों को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।सोनभद्र पुलिस का कहना है कि कफ सिरप की अवैध तस्करी सिर्फ नशे की सप्लाई नहीं बल्कि युवाओं को बर्बाद करने वाला संगठित अपराध है। रिमांड के दौरान नेटवर्क से जुड़े और लोगों के नाम सामने आने की उम्मीद है। पुलिस इसे नशे के कारोबार के खिलाफ अपनी सख्त मुहिम की एक बड़ी कार्रवाई मान रही है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
