नशे की बड़ी खेप पकड़ी गई, एक करोड़ से अधिक का गांजा बरामद

डाला/सोनभद्र (राकेश जायसवाल)। पुलिस को मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसओजी और हाथीनाला थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए 442.5 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ दस लाख रुपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई में दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

NTPC

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार और क्षेत्राधिकारी ओबरा अमित कुमार के मार्गदर्शन में आगामी त्योहारों और गणतंत्र दिवस को देखते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान 11 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि उड़ीसा की ओर से शीशा लादकर आ रहा एक आयशर डीसीएम वाहन गांजा तस्करी में इस्तेमाल हो रहा है।सूचना पर पुलिस टीम ने हाथीनाला थाना क्षेत्र के हथवानी मोड़ पर घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की। कुछ देर बाद रेनुकूट की ओर से आ रहे संदिग्ध वाहन को रोकने का प्रयास किया गया। वाहन में सवार लोग भागने लगे, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया। तलाशी में शीशे की बोरियों के बीच छिपाकर रखी गई 19 प्लास्टिक बोरियों से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि गांजा को शीशे की आड़ में छिपाकर ले जाया जा रहा था। भुगतान अधिकतर ऑनलाइन माध्यम से किया जाता था। पुलिस ने वाहन, मोबाइल फोन और नकदी भी जब्त की है। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है और ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *