सोनभद्र। जनपद में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना रॉबर्ट्सगंज में दर्ज दो मुकदमों से संबंधित 14,311 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब को विधिवत नष्ट किया गया।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। न्यायालय के आदेश के अनुपालन में गठित मजिस्ट्रेटीय समिति की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से गड्ढा खुदवाकर मौके पर ही शराब का विनष्टीकरण कराया गया।पहले मामले में मु0अ0सं0 171/2024 के तहत वाहन संख्या HR 55 S 1638 से बरामद 600 पेटी (5,400 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब नष्ट की गई। वहीं दूसरे मामले मु0अ0सं0 536/2023 में वाहन संख्या HR 45 B 0051 से बरामद 964 पेटी, कुल 8,911 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब का विनष्टीकरण किया गया।दोनों मामलों में कुल 14,311 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब को नियमों के अनुसार नष्ट किया गया। यह पूरी कार्रवाई क्षेत्राधिकारी नगर, नायब तहसीलदार, अभियोजन अधिकारी और प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज की मौजूदगी में संपन्न हुई।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
