सोनभद्र: राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मारकुंडी घाटी में बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। लुधियाना से परचून का सामान लादकर ओडिशा जा रही तेज रफ्तार ट्रक घाटी के तीसरे मोड़ पर अचानक अनियंत्रित हो गई और जोरदार तरीके से पहाड़ी से जा टकराई।बताया जा रहा है कि ट्रक का ब्रेक फेल हो गया था।
टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक मात्र तीन फीट की दूरी पर रुक गई, नहीं तो करीब 300 फीट गहरी खाई में गिर सकती थी। हादसे में ट्रक चालक 50 वर्षीय सुमित, निवासी जनपद इटावा, घायल हो गया।घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को बाहर निकाला गया। गलीमत थी की ट्रक खाई में नहीं गिरी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और स्थिति को संभाला।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
