मिथिलेश कुमार अध्यक्ष जिला मंत्री राहुल राय बने
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन जनपद शाखा सोनभद्र की बैठक आयोजित की गई जिसमें द्विवार्षिक अधिवेशन /चुनाव प्रांतीय पर्यवेक्षक पद्मनाभ त्रिवेदी, क्षेत्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार, क्षेत्रीय महामंत्री चंद्रप्रकाश और लवकुश यादव चुनाव अधिकारी मिर्जापुर जिला अध्यक्ष के उस्थिति में सभी सदस्यों के सहमति से चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में आए प्रांतीय पर्यवेक्षक पदमनाभ त्रिवेदी द्वारा निर्वाचित चुने गए पदाधिकारी का नाम घोषित किया। जिसमें निम्न पदाधिकारी निर्वाचित हुए मिथिलेश कुमार जिला अध्यक्ष व राहुल राय जिला महामंत्री निर्विरोध, शत्रुघ्न कार्यकारी अध्यक्ष, तरुण कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मुशीर अहमद खान उपाध्यक्ष, कृष्ण कुमार संगठन मंत्री पुरुष, सूर्यकांत सिंह यादव संयुक्त मंत्री, निर्मला कुमारी संगठन मंत्री महिला, जय राज वित्त मंत्री, कमलेश कुमार संप्रेक्षक, समस्त चुनावी कार्यक्रम लोक निर्माण विभाग, जूनियर इंजीनियर संघ भवन जनपद शाखा सोनभद्र में आयोजित की गई। वहीं मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा मनोनीत किए गए पदाधिकारी को संगठन के मजबूती व गोपनीयता बनाए रखने की शपथ दिलाते हुए जिम्मेदारी सौंपी। वही नव नियुक्त जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि संगठन की मजबूती अथवा आवाज को हमेशा उठाने का काम करेंगे संगठन के हित में सबके साथ मिलकर एक मजबूत स्थान जिले में स्थापित करने का काम करेंगे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
