मेधावी विद्यार्थियों की शिक्षा केवल संसाधनों की कमी के कारण बाधित न हो-इंदु सिंह
अनपरा , सोनभद्र। दिशिता महिला मंडल रेनुसागर द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के मेधावी छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में अध्ययनरत प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने में सुविधा प्रदान करना और उनकी शिक्षा यात्रा को सुगम बनाना है।साइकिल वितरण का कार्यक्रम दिशिता महिला मंडल रेनुसागर के कार्यालय के प्रांगण में सोमवार को आयोजित किया गया।जिसमें पड़रवा एवं लोझरा के 11 मेधावी विद्यार्थियों को महिला मंडल द्वारा साइकिल वितरण किया गया।

इस अवसर पर दिशिता महिला मंडल रेनुसागर की वरिष्ठ सदस्या इंदु सिंह ने कहा कि, “हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी मेधावी विद्यार्थियों की शिक्षा केवल संसाधनों की कमी के कारण बाधित न हो। यह पहल ऐसे ही प्रयासों की एक कड़ी है।” कार्यक्रम में दिशिता महिला मंडल रेनुसागर की सदस्याएं विभा शैलेश सिंह, रीना जैन, निशा पाण्डेय , मेनका अरोड़ा , विभा सिंह , सविता चौबे , चित्रा अन्नामलाई सचिव तूलिका श्रीवास्तव ,प्रोजेक्ट मैनेजर किरन श्रीवास्तव तथा अन्य सदस्याओं सहित मेधावी छात्र अभिभावक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। साइकिल प्राप्त कर विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी देखते ही बनती थी, वहीं अभिभावकों ने इस पहल के लिए दिशिता महिला मंडल रेनुसागर का आभार प्रकट किया। दिशिता महिला मंडल द्वारा की गई यह पहल निश्चित ही समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और छात्रों को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक प्रेरणास्पद कदम है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
