सोनभद्र। भारतीय अहिंसा सेवा संस्थान ने 31 किलोमीटर की पदयात्रा कर “रोजगार एवं सामाजिक न्याय पदयात्रा” को समर्थन दिया। इस दौरान संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर जननायक सांसद संजय सिंह को भेंट की गई।“युवाओं को रोजगार दो” के संकल्प के साथ आयोजित पदयात्रा में भारतीय अहिंसा सेवा संस्थान के अध्यक्ष जनसेवक छात्र नेता विजय शंकर यादव अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए।विजय शंकर यादव ने कहा कि मौजूदा समय में छात्र और युवा वर्ग गहरी निराशा से जूझ रहा है। रोजगार से जुड़ी परीक्षाएं न तो समय पर हो रही हैं और न ही पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हो पा रही हैं। महंगी शिक्षा और बेरोजगारी युवाओं तथा अभिभावकों दोनों के लिए लगातार चिंता का विषय बन चुकी है।उन्होंने कहा कि सांसद संजय सिंह द्वारा रोजगार और सामाजिक न्याय को लेकर की जा रही पदयात्रा जनहित में एक सराहनीय पहल है, जिसे सरकार को गंभीरता से सुनना चाहिए और ठोस समाधान की दिशा में कदम उठाने चाहिए।

19 और 20 जनवरी को लगभग 31 किलोमीटर की पदयात्रा में भाग लेने के बाद पैरों में अत्यधिक छाले पड़ जाने के कारण 21 जनवरी को वे स्वास्थ्य लाभ हेतु अपने गृह जनपद सोनभद्र लौट आए।विजय शंकर यादव ने कहा कि युवा और छात्र देश का भविष्य हैं। उनके बेहतर जीवन स्तर और उज्ज्वल भविष्य के लिए चुनी हुई सरकारों को रोजगार केंद्रित ठोस नीतियां बनानी होंगी, ताकि युवाओं को सम्मानजनक रोजगार के अवसर मिल सकें।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
