भदोही
स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबासाहब डा० भीमराव रामजी आंबेडकर जी के जन्म दिवस 14 अप्रैल को “भीमराव आंबेडकर जयन्ती” “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” टैगलाइन के अंतर्गत 14 से 28 अप्रैल तक “15 दिवसीय कार्यक्रम उत्सव” का शुभारभ व जनपदीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी विशाल सिंह ,मा.जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, मा.विधायक औराई दीनानाथ भास्कर, ज्ञानपुर विपुल दुबे द्वारा उपस्थित होकर बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित कर, प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर डॉ अंबेडकर जी के विचारों एवं संविधान निर्माण में उनके योगदान को रेखांकित किया गया। साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों को धूम-धाम से आयोजित कर बाबासाहब के जीवन पर प्रकाश डाला गया। जिला सूचना अधिकारी द्वारा अतिथियों को अंबेडकर जी की जीवनी पुस्तक सुप्रेम भेट किया गया तथा सूचना विभाग के एलईडी वैन द्वारा अंबेडकर जी की डॉक्यूमेंट्री मूवी “मूकनायक” को प्रसारित कर उनके विचारों ,शिक्षाओं व सिद्धांतों का प्रचार प्रसार किया गया।
इसी क्रम में विकास भवन पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी व जिला विकास अधिकारी ज्ञान प्रकाश द्वारा , तहसीलों पर संबंधित उप जिलाधिकारी द्वारा, समस्त विकास खंडों पर संबंधित ब्लाक प्रमुख व खंड विकास अधिकारी द्वारा ,समस्त नगरीय निकायों में चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी सहित समस्त कार्यालयों पर विभागाध्यक्ष द्वारा, समस्त ग्राम पंचायतों व अमृत सरोवरों पर ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा,सहित विभिन्न संस्थाओं, प्रतिष्ठानों पर भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। जनपद के विभिन्न विद्यालयों, स्कूल, कॉलेजों एवं ग्राम पंचायतों में प्रभात फेरी निकालकर पोस्टर ,बैनर ,झंडे के माध्यम से अंबेडकर जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
कलेक्ट्रेट में आयोजित “भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर: व्यक्तित्व व कृतित्व कार्यक्रम” में जिलाधिकारी विशाल सिंह ने कहा कि हमारा संविधान विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की आत्मा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने बतौर संविधान समिति के अध्यक्ष संविधान बनाते समय समाज के हर वर्ग, हर तबके का ध्यान रखा। भारतीय संविधान में भारत के नगारिक को समान अधिकार मिले, इसके लिए कई देशों के संविधान को भी अपने देश के सविधान में लिया गया, जिसका परिणाम है कि विभिन्न जातियों, सम्प्रदायों, भाषाओं आदि की विविधता के बावजूद हमारा देश एक सूत्र में बंधा हुआ है।
इस अवसर पर मा. जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने बाबा साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला और कहा कि शिक्षित बनो, एकजुट रहो, और आगे बढ़ो। बाबा साहब का जीवन बहुत ही संघर्षशील रहा है। उन्होंने कहा कि आज के परिवेश को देखते हुए यह जरूरी है कि शिक्षित बनो, एकजुट रहो और संस्कारी बनो, शोषण करने वाले लोगों का विरोध करो चाहे वह किसी भी जाति या धर्म का हो, गलत करने वाले का खंडन करो और अच्छे कार्य करने वाले का महिमा मंडन करो तो हमारे समाज में लोग गलत कार्य नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के जीवन से हमें बहुत कुछ सीखने की जरूरत है।
मा. विधायक औराई दीनानाथ भास्कर ने कहा कि डॉ अंबेडकर का जीवन हमें स्वतंत्रता,समानता,न्याय और बंधुत्व के प्रति जागरूक करता है। अंबेडकर जन्म दिवस यह दिन न केवल एक महापुरुष के जन्म दिवस का प्रतीक है बल्कि यह हमें उनके विचारों, संघर्षों और उनके द्वारा दिए गए सामाजिक संदेशों को आत्मसात करने का अवसर भी प्रदान करता है। उन्होंने जीवन भर शोषण, भेदभाव और असमानता के विरुद्ध संघर्ष किया और स्वतंत्रता,समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व पर आधारित समाज की नींव रखी, बाबा साहब का मानना था कि शिक्षा वह शस्त्र है जिससे कोई भी व्यक्ति अपना जीवन बदल सकता है। उन्होंने शिक्षा को अधिकार नहीं बल्कि कर्तव्य के रूप में देखा हमें भी उनके सिखाए मार्ग पर चलते हुए शिक्षा, सामाजिक समरसता और न्याय के मूल्यों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।
मा.विधायक ज्ञानपुर विपुल दुबे ने डॉ अंबेडकर के समावेशी भारत के सपने पर बल दिया उन्होंने कहा कि बाबा साहब की विरासत को सम्मान देने के लिए पांच पवित्र तीर्थ स्थलों पर “पंच तीर्थ” का विकास -जन्मभूमि महू ,शिक्षा भूमि लंदन ,दीक्षा भूमि नागपुर, महा परिनिवाण भूमि दिल्ली ,चैत्य भूमि मुंबई का सरकार द्वारा विकास किया गया है।
अपर जिला अधिकारी वि/रा कुंवर वीरेंद्र मौर्य,न्यायिक शिव नारायण सिंह, जिला सूचना अधिकारी डॉ पंकज कुमार ,सहायक कोषाधिकारी अजय सिंह ने भी राष्ट्र निर्माण व संविधान निर्माण में अंबेडकर जी के अतुलनीय योगदान को रेखांकित करते हुए उनके शिक्षाओं, विचारों ,सिद्धांतों पर बल दिया।
इसी क्रम में भारत रत्न बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की जयन्ती विकास भवन सभागार में बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी,जिला विकास अधिकारी ज्ञान प्रकाश, उपायुक्त मनरेगा राजाराम, डीपीआरओ संजय मिश्रा व विकास भवन के अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों ने बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण श्रद्धासुमन अर्पित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि भारत रत्न डा0 भीम राव अम्बेडकर का योगदान बहुत है, कमजोर वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने जो संवैधानिक व्यवस्था बनाई वह अपने आप में विशिष्ट है उनके द्वारा निर्मित संविधान को यदि गंभीरता से समझना है तो भारतीय संविधान के लागू होने से पहले की व्यवस्थाओं को समझना होगा।
जिला विकास अधिकारी ज्ञान प्रकाश ने कहा कि हम विविधताओं, विषमताओं, असमानताओं के बावजूद, इतने वर्षाे से साथ बने हुए है तो इसका बहुत बड़ा कारण हमारा संविधान ही है। बाबा साहब के संविधान ने भारत को वह ऊॅचाईयां दी है जिसके कारण आज भारत पूरे विश्व में एक अलग और मजबूत राष्ट्र के रूप में नजर आता है।
कार्यालय,जिला पंचायत ज्ञानपुर पर डा अंबेडकर जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर, जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि यदि हमें अपने दायित्व का बोध होे और हम उनका सम्यक निर्वहन निष्ठा के साथ करें तो निश्चित ही डॉ भीम राव अम्बेडकर जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। डीपीआरओ संजय मिश्रा द्वारा बताया गया कि हम सबकों मिल करके बाबा साहब के सपने सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय को साकार करने के प्रति काम करना चाहिए जिससे हमारे समाज का सर्वांगीण विकास हो।
भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर जनपद के समस्त कार्यालयों ,तहसील, विकास खंडों, संस्थाओं, प्रतिष्ठानों, ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित करते हुए उनके विचारों, सिद्धांतों, शिक्षाओं, पर बल दिया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।