भंदहा दुर्गवा मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त,जनसुनवाई में शिकायत दर्ज

भंदहा कला- दुर्गवा मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त 

आये दिन हो रही दुर्घटना 

टोल बचाने के लिए चलने वाले ओवरलोड ट्रक हैं जिम्मेदार 

वाराणसी गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाराणसी से 25 किलोमीटर पर स्थित भन्दहा कला नहर के किनारे से दुर्गवा राजवारी संपर्क मार्ग है। इस सम्पर्क सड़क का पिछले कई वर्ष से कोई पुरसाहाल नही है। कैथी गाँव स्थित में टोल प्लाजा से बचने के लिए तमाम बड़ी और ओवरलोड गाड़ियां भी इसी रास्ते का प्रयोग करती हैं, यही कारण है कि सड़क बुरी तरह बर्बाद हो गयी है।

जनता बदहाल सड़क पर गिरने पड़ने को मजबूर है आये दिन बच्चे, महिलायें और बुजुर्ग चोटिल हो रहे हैं। जनप्रतिनिधियों को इस समस्या से कोई वास्ता सरोकार नही है । स्थानीय ग्रामीणों भूपेन्द्र सिंह, शैलेश दुबे, प्रवीण सिंह, जय प्रकाश सिंह, तेरसू यादव आदि ने कई बार अधिकारियों का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराया किन्तु कोई लाभ नही हुआ ।  स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता वल्लभाचार्य पाण्डेय ने मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा कर मांग की है कि इस सडक को अविलम्ब गड्ढामुक्त और दुरुस्त कराया जाय एवं ऐसे व्यवस्था कराई जाय जिससे ओवर लोड बड़ी गाड़ियाँ टोल बचाने के लिए इस मार्ग का प्रयोग न करें  ।     

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *