सीआईएल अंतर-कंपनी क्रिकेट टूर्नामेंट 2024-25 में बीसीसीएल की ऐतिहासिक जीत

धनबाद। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) ने इतिहास रचते हुए नागपुर स्थित वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) में आयोजित सीआईएल अंतर-कंपनी क्रिकेट टूर्नामेंट 2024-25 का खिताब अपने नाम कर लिया है। यह पहला अवसर है जब बीसीसीएल की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची और फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल जीतकर चैंपियन बनी।

07 फरवरी 2024 को खेले गए फाइनल मुकाबले में बीसीसीएल ने मेज़बान डब्ल्यूसीएल को कड़ी टक्कर दी। बीसीसीएल ने (157 रन) बनाए, जिसके जवाब में डब्ल्यूसीएल की टीम (141 रन) ही बना सकी और इस तरह बीसीसीएल ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

इस उपलब्धि का श्रेय खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत के साथ-साथ बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता एवं निदेशक (कार्मिक) मुरलीकृष्ण रमैया के कुशल मार्गदर्शन को जाता है। क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी होने के साथ-साथ श्री रमैया ने टीम चयन, ट्रायल और प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया, जिससे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास और प्रदर्शन बेहतर हुआ।बीसीसीएल के खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत स्तर पर भी कई पुरस्कार जीते:मैन ऑफ द टूर्नामेंट: सिद्धार्थ सुमन (कप्तान, बीसीसीएल) फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच: अभिनंदन बेस्ट बॉलर: सचिन तिवारी बीसीसीएल की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज: पूरन कुमार महतो (53 रन) बीसीसीएल की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज: अभिनंदन (04 विकेट)यह जीत बीसीसीएल में खेल और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने न केवल टीम का मनोबल बढ़ाया है, बल्कि भविष्य के लिए एक नई प्रेरणा भी दी है। बीसीसीएल प्रबंधन ने टीम को इस शानदार जीत के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ!

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *