बीसीसीएल कल्याण परिषद की बैठक संपन्न

धनबाद, : भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के मुख्यालय में आज कल्याण परिषद की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ कोल इंडिया कॉर्पोरेट गीत के साथ हुआ।

बैठक की एक विशेष पहल के रूप में अध्यक्ष  मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक (कार्मिक) ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए कल्याण परिषद के सभी सदस्यों को पौधा भेंट किया। इसी क्रम में परिषद के सदस्यों ने भी संयुक्त रूप से श्री रमैया को पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया।

कल्याण विभाग के विभागाध्यक्ष सरोज पांडेय ने औपचारिक स्वागत के पश्चात पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से विभाग की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला। बैठक में बीसीसीएल द्वारा संचालित क्षेत्रों में की जा रही कल्याणकारी गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई: शिक्षा सुविधाएं स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएं खेलकूद गतिविधियां कॉलोनियों की स्वच्छता व्यवस्था कल्याण परिषद सदस्यों द्वारा नियमित निरीक्षण अन्य कल्याणकारी योजनाएं बैठक में कल्याण परिषद के सदस्यों में  संजीत सिंह, जनता मजदूर संघ, लक्षमन महतो, UCWU,  गंगा सागर राय, DCKS,  एस एस डे, KIMP,  अशोक साव, बीसीएमयू वासुदेव गोस्वामी , बीसीकेयू, आदि सदस्य उपस्थित रहे।

वहीं प्रबंधन की ओर से प्रमुख भागीदारी में शामिल रहे: सरोज पांडेय, महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष, कल्याण विभाग कुमार मनोज, महाप्रबंधक (कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध) सुनील कुमार, महाप्रबंधक (कार्मिक) वंदना ठाकुर, सीएमएस सुरेंद्र भूषण, विभागाध्यक्ष (औद्योगिक संबंध एवं प्रशासन) मनीष मिश्रा, विभागाध्यक्ष (पीएफ एवं पेंशन)- अशोक कुमार, विभागाध्यक्ष (सिविल), आदि के साथ ही अन्य प्रमुख विभगों के अधिकारी।

बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। इस दौरान कोयला नगर कॉलोनी में ‘ए टाइप’ तथा ‘बी टाइप’ क्वार्टरों में एक अतिरिक्त कक्ष बनाने पर चर्चा हुई। सभी सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों पर रचनात्मक सुझाव दिए जिन प्रबंधन द्वारा सहमति व्यक्त की गई। इसके साथ ही कंपनी के विभिन्न क्षेत्रों में कर्मचारियों और उनके परिवारों के कल्याण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक का समापन हुआ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *