बीसीसीएल वेलफेयर बोर्ड द्वारा आवासीय परिसरों, कोयला नगर हॉस्पिटल, कार्यालय परिसर  का निरीक्षण

धनबाद। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के कल्याण बोर्ड के सदस्यों द्वारा आज बीसीसीएल, मुख्यालय के आवासीय परिसरों, कोयला नगर हॉस्पिटल एवं कार्यालय परिसर का व्यापक निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण कल्याण  बोर्ड द्वारा की जाने वाली नियमित प्रक्रिया के तहत आयोजित किया गया था,  जिसका उद्देश्य कर्मचारियों एवं अधिकारियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की गुणवत्ता और प्रभावशीलता का प्रत्यक्ष मूल्यांकन करना था।

निरीक्षण के दौरान कल्याण बोर्ड के मानद सदस्यों ने विभिन्न आवासीय परिसरों का दौरा करते हुए जल आपूर्ति, साफ-सफाई, सड़क व्यवस्था, बिजली आपूर्ति और रखरखाव से संबंधित पहलुओं का गहन अवलोकन किया। परिषद के सदस्यों ने आवास मरम्मती की स्थिति पर युद्ध स्तर पर कार्य संपन्न करने का सुझाव दिया I उन्होंने टाउनशिप के वातावरण, सुरक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाओं तथा सार्वजनिक स्थलों की स्थिति का भी जायजा लिया। निरीक्षण के पश्चात बोर्ड सदस्यों एवं वरिष्ठ प्रबंधन अधिकारियों द्वारा एक समन्वय बैठक आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने उपलब्ध सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया तथा कुछ क्षेत्रों में पाई गई कमियों को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए। अधिकारियों ने यह भी कहा कि कर्मचारियों के आवासीय जीवन की गुणवत्ता को निरंतर बेहतर बनाना बीसीसीएल की प्राथमिकताओं में शामिल है, और इसके लिए नियमित निरीक्षण तथा फीडबैक प्रक्रिया को मजबूती से लागू किया जाना चाहिए तथा इसकी निरंतरता बनी रहनी चाहिए।

इस अवसर पर कल्याण बोर्ड के मानद सदस्यगण गंगा सागर राय, सुजीत सिंह , भवानी बंदोपाध्याय, एसएस दे, अशोक साव, अजय कुमार मिश्रा तथा बीसीसीएल प्रबंधन के तरफ से एचओडी वेलफेयर किरण रानी नायक  एवं . संगीता  डेका  के साथ सम्बंधित विभागों से Dr. झूलन मुखर्जी  राजेश कुमार , प्रशांत जैसवाल,  राहुल गुप्ता, भाष्कर भारती, रवि कुमार , सौरभ कुमार, विनीत कुमार सिन्हा,  एस मंडल ,  विजय   उपस्थित थे। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *