बीसीसीएल प्रायोजित शत-प्रतिशत छात्रों को सफल ट्रेनिंग के पश्चात मिले नौकरी के प्रस्ताव

सिपेट द्वारा प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन

धनबाद। केंद्रीय पेट्रोकेमिकल अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) के तत्वावधान में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) धनबाद द्वारा प्रायोजित निःशुल्क 6 माह के कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर आज कौशल एवं तकनीकी सहायता केंद्र (सीएसटीएस) रांची में प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान से मशीन ऑपरेटर – प्लास्टिक्स प्रोसेसिंग (MO-PP) और मशीन ऑपरेटर – इंजेक्शन मोल्डिंग (MO-IM) ट्रेड में सफलतापूर्वक ट्रेनिंग पूरी करने वाले 80 छात्रों को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया| 

ज्ञातव्य हो कि बीसीसीएल द्वारा अपने सीएसआर परियोजना के अंतर्गत संचालित इस गतिविधि सह ट्रेनिंग प्रोग्राम में धनबाद और उसके आसपास के 200 बच्चों का चयन किया गया था, जिन्हें सिपेट के माध्यम से पांच बैच में (प्रति बैच 40 छात्र) उपरोक्त विधाओं में ट्रेनिंग दी गयी| ट्रेनिंग में 194 छात्र सफल हुए जिसमें शत-प्रतिशत छात्रों को देश के विभिन्न प्लास्टिक्स कंपनियों से नौकरी के प्रस्ताव प्राप्त हुए| बीसीसीएल द्वारा उक्त सीएसआर गतिविधि के अंतर्गत प्रति छात्र 85 हज़ार रुपये का खर्च वहन किया गया| जिसके तहत छात्रों ने प्लास्टिक्स प्रोसेसिंग, इंजेक्शन मोल्डिंग जैसी विधाओं में सफलतापूर्वक ट्रेनिंग पूरी की। उक्त कार्यक्रम चौथे और पांचवें बैच में सफल छात्रों के लिए आयोजित किया गया था| प्रथम, द्वितीय और तृतीय बैच के छात्रों को पूर्व में ही सम्मानित और प्रमाण पत्र वितरित किया जा चुका है| 

आयोजित कार्यक्रम में बीसीसीएल और सिपेट के कई अधिकारी शामिल हुए| जिसमें बीसीसीएल से  अभिजित मित्रा, प्रबंधक (सीएसआर) और सिपेट से श्रीमती अम्बिका जोशी  प्रबंधक (तकनीकी) व्यक्तिगत रूप से सम्मिलित हुए| अवसर पर (सीएमडी-बीसीसीएल)  समीरन दत्ता तथा निदेशक (कार्मिक)  मुरली कृष्ण रमैया ने अपनी शुभकामनाये संदेश छात्रों तक प्रेषित की। 

अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक  दत्ता ने कहा कि धनबाद और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के कौशल विकास के लिए बीसीसीएल कृत-संकल्पित है और इसी के अंतर्गत एस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था| उन्होनें छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की| निदेशक श्री रमैया ने कहा कि इस प्रकार के कौशल कार्यक्रमों से युवाओं को न सिर्फ रोजगार प्राप्त हो सकेगा बल्कि वो देश कि प्रगति में अपना योगदान भी कर सकेंगें| सिपेट के प्रबंधक ने भी छात्रों की मेहनत और समर्पण की सराहना की और उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी| कार्यक्रम के समापन सत्र में छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए तथा बीसीसीएल और सिपेट के प्रति इस कोर्सेज को सफलतापूर्वक पूरा करने हेतु अपना आभार व्यक्त किया ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *