बीसीसीएल को पर्यावरण उत्कृष्टता हेतु प्राप्त हुआ ग्रीन एनवायरनमेंट अवार्ड

धनबाद। खनन क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण को समर्पित अपने निरंतर प्रयासों के लिए भारत कोकिंग कोल लिमिटेड को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ग्रीन एन्वायरो फाउंडेशन द्वारा आज पर्यावरणीय उत्कृष्टता हेतु ग्रीनएन्वायरो एनवायरनमेंट अवार्ड-2025 (‘गोल्ड अवार्ड’) से सम्मानित किया गया है।

बीसीसीएल को यह सम्मान ‘मेटल एंड माइनिंग सेक्टर’ श्रेणी में पर्यावरणीय उत्कृष्टता के लिए प्रदान किया गया, जो इसके पर्यावरण-अनुकूल नीतियों, हरित पहलों और सतत विकास की दिशा में किए गए प्रभावशाली कार्यों की सफलता का प्रमाण है।

कम्पनी को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार महाराष्ट्र के लोनावाला में आयोजित एक विशेष समारोह में प्रदान किया गया। जिसे कंपनी की ओर से निदेशक (योजना एवं परियोजना) श्री मनोज कुमार अग्रवाल ने ग्रहण किया।पुरस्कार भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में ऋषिहुड विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं इंडियन चेंबर ऑफ फूड एंड एग्रीकल्चर (आईसीएफए) के अध्यक्ष श्री सुरेश प्रभु तथा महाराष्ट्र राज्य कृषि मूल्य आयोग के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) श्री पाशा पटेल के कर-कमलों से दिया गया। इस दौरान बीसीसीएल से प्रबंधक (पर्यावरण) श्री हरीश पाल भी मौजूद थे।

बता दें कि ग्रीन एन्वायरो फाउंडेशन द्वारा दिए जाने वाले पुरस्कार, विशेष रूप से पर्यावरणीय सततता, कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) और व्यावसायिक सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में प्रतिष्ठित माने जाते हैं, और वैसे संस्थानों और लोगों को दिया जाता हैं, जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया हो। 

बीसीसीएल को यह पुरस्कार पर्यावरणीय मानकों के पालन, हरित पहलों के सफल क्रियान्वयन तथा सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए उसके प्रयासों के लिए हासिल हुआ है, जो संस्थान द्वारा सतत खनन के साथ पर्यावरण संतुलन की दिशा में किए जा रहे नवाचार, जैसे खनन क्षेत्र में हरियाली अभियान, जल संरक्षण तकनीकों का इस्तेमाल, और अन्य अनुकूल नीतियों के सफल क्रियान्वयन का प्रतीक है। यह सम्मान न केवल बीसीसीएल की प्रतिबद्धता का प्रतीक है, बल्कि खनन जैसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्र में भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किये जा रहे इसके उल्लेखनीय कार्यों का प्रमाण है। 

पुरस्कार प्राप्त करने पर सीएमडी श्री समीरन दत्ता ने हर्ष व्यक्त किया और कहा कि ग्रीन एन्वायरो फाउंडेशन द्वारा इस सम्मान को प्राप्त करना बीसीसीएल के लिए गर्व का विषय है और यह संस्थान के लिए भविष्य में भी पर्यावरणीय उत्तरदायित्व के साथ व्यवसाय संचालन की दिशा में एक प्रेरक शक्ति सिद्ध होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *