बीसीसीएल में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर गरिमामयी ध्वजारोहण समारोह का आयोजन, सीएमडी ने फहराया तिरंगा
कोयला भवन और सिजुआ ग्राउंड में आयोजित हुए कार्यक्रम, बीसीसीएल शीर्ष प्रबंधन सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मी हुए शामिल।
धनबाद। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड में आज स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम गरिमामयी ध्वजारोहण समारोह के साथ संपन्न हुआ। मुख्य कार्यक्रम सिजुआ ग्राउंड में आयोजित किया गया, जहाँ अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक समीरन दत्ता ने राष्ट्र-ध्वज फहराया और तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान सीएमडी ने सीआईएसएफ द्वारा आयोजित परेड का निरीक्षण किया और जवानों के जवानों के शानदार मार्च-पास्ट और परेड की सलामी ली।
अवसर पर निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय, निदेशक (तकनीकी) संजय कुमार सिंह, निदेशक (तकनीकी – योजना एवं परियोजना) मनोज कुमार अग्रवाल, मुख्य सतर्कता पदाधिकारी अमन राज, मुख्य चिकित्सा सेवाएं डॉ. पूनम दुबे, समादेष्टा (सीआईएसएफ) पी.के. विश्वकर्मा, आशुतोष चौधरी, सहायक समादेष्टा सी. विग्नेश, सीआईएसएफ के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मियों सहित सभी बोर्ड सदस्य, सीएमओएआई सदस्य, यूनियन प्रतिनिधि, श्रमिक संगठनों के सदस्य, कोयला भवन मुख्यालय के सभी महाप्रबंधकगण, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम में महाप्रबंधक (सिजुआ क्षेत्र) निर्झर चक्रबर्ती, अपर महाप्रबंधक, एम. के मिश्रा सहित सिजुआ क्षेत्र के अन्य सभी पदाधिकारी एवं कर्मी भी उपस्थित रहें।
अपने संबोधन में सीएमडी समीरन दत्ता ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए इस महत्वपूर्ण अवसर को राष्ट्र की आज़ादी के लिए दिए गए बलिदानों को स्मरण करने और इसके आदर्शों को आत्मसात करने का पावन दिवस बताया। उन्होंने संगठन की उपलब्धियों, उत्पादन क्षमता, सुरक्षा मानकों और सामाजिक दायित्वों में बीसीसीएल द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 और हाल में महीनों में में किये गए कार्यों का उल्लेख किया और अधिकारियों तथा कर्मियों के योगदान की सराहना की। आगामी 31 अगस्त 2025 को अपने सेवानिवृत्ति के आलोक में सीएमडी के तौर पर अपना आखिरी आधिकारिक संबोधन कर रहें श्री दत्ता ने अत्यंत ही प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि बीसीसीएल कर्मियों ने अपने अथक परिश्रम से पिछले कुछ वर्षों में जो महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है, वो वास्तव में सराहनीय है तथा सभी को इसकी निरंतरता बनाये रखने के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंनें इन उपलब्धियों को हासिल करने में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से मददगार हर किसी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया और बीसीसीएल के प्रति इसी प्रकार का सहयोग बनाये रखने की अपील की, जिससे बीसीसीएल सदैव नई ऊँचाइयों को हासिल करने के अपने लक्ष्यों के प्रति प्रयासरत रहें।
इसके पूर्व दिन की शुरुआत कोयला भवन मुख्यालय में ध्वजारोहण समारोह से हुई, जिसमें सीएमडी श्री दत्ता ने बीसीसीएल शीर्ष प्रबंधन, वरिष्ठ अधिकारियों, यूनियन प्रतिनिधियों, सीआईएसएफ पदाधिकारियों तथा अन्य अधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता और एकता का संदेश दिया। इस दौरान डीएवी पब्लिक स्कूल, कोयला नगर के बच्चों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया और आजादी का संदेश दिया।
उल्लेखनीय है कि बीसीसीएल में आज स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के साथ भारत सरकार और कोयला मंत्रालय के निर्देशानुसार चल रहें ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का भी औपचारिक रूप से समापन हुआ। इस अभियान के अंतर्गत विगत 11 अगस्त से बीसीसीएल मुख्यालय एवं सभी क्षेत्रों में ‘आजादी का श्रमदान’, हर घर तिरंगा जागरूकता अभियान, स्वच्छता अभियान, प्लास्टिक-उन्मूलन अभियान, रैली, प्रभात फेरी, स्कूली-बच्चों द्वारा कार्यक्रम, राष्ट्रीय-ध्वज वितरण सहित कई गतिविधियाँ प्रतिदिन संचालित की गयी, जिसमें मुख्यालय एवं क्षेत्रीय स्तर पर सभी कार्मिकों ने उत्साह-पूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रमों के समापन सत्र में महाप्रबंधक (सिजुआ क्षेत्र) श्री निर्झर चक्रबर्ती ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच-संचालन प्रबंधक (राजभाषा) उदयवीर सिंह ने किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
