77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीसीसीएल द्वारा भव्य ध्वजारोहण समारोह का आयोजन, सीएमडी ने फहराया तिरंगा

कोयला भवन एवं जियलगोरा स्टेडियम, लोदना में आयोजित हुए कार्यक्रम। बीसीसीएल शीर्ष प्रबंधन सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मी हुए शामिल।

NTPC

धनबाद। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज बीसीसीएल द्वारा भव्य ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, जियलगोरा, लोदना में संपन्न हुआ, जहाँ सीएमडी,  मनोज कुमार अग्रवाल ने राष्ट्रध्वज फहराया तथा तिरंगे को सलामी दी। उन्होंने सीआईएसएफ सुरक्षा बल के सदस्यों, बीसीसीएल सुरक्षा कर्मियों एवं स्कूली बच्चों की इकाई द्वारा प्रस्तुत परेड का निरीक्षण किया तथा उनके उत्कृष्ट मार्च-पास्ट की सलामी ली।

इस अवसर पर निदेशक (मानव संसाधन)  मुरली कृष्ण रमैया, सीवीओ, अमन राज, ओएसडी/वित्त,  राजेश कुमार, डीआईजी (सीआईएसएफ)  जितेन्द्र तिवारी, बीसीसीएल वेलफेयर, सेफ्टी एवं सीसीसी बोर्ड के सभी सदस्य, महिला मंडल की सम्मानित सदस्याएँ, सीएमओएआई सदस्य, यूनियन प्रतिनिधि, विभिन्न श्रमिक संगठनों के सदस्य, कोयला भवन मुख्यालय के सभी महाप्रबंधकगण, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, अन्य गणमान्य अतिथि, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतिभागी, सीआईएसएफ सुरक्षा बल के सदस्य तथा बड़ी संख्या में दर्शक एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं तथा इस पावन दिवस को संविधान के आदर्शों एवं उच्चतम मूल्यों को आत्मसात करने का एक महत्वपूर्ण अवसर बताया। उन्होंने संगठन की हालिया उपलब्धियों, उत्पादन क्षमता आदि का उल्लेख करते हुए कंपनी की भविष्य की रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बीसीसीएल कर्मियों ने अपने अथक परिश्रम से पिछले कुछ वर्षों में जो महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ प्राप्त की हैं, वह सराहनीय हैं, तथा सभी को इसकी निरंतरता बनाए रखने हेतु सदैव प्रयासरत रहना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान डीपीएस धनबाद, डीएवी कोयला नगर, डीएवी बनियाहीर एवं आईएसएल सुदामडीह के छात्रों  ने राष्ट्र की सुरक्षा, सांस्कृतिक विविधता और एकता को दर्शाते हुए नृत्य, संगीत, नाटक सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। बच्चों द्वारा प्रस्तुत ‘काला सोना या काली साजिश’ तथा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाटक ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। विशेष रूप से प्रतिभागी विद्यालयों के छोटे बच्चों ने अपनी रंग-बिरंगी वेशभूषा के माध्यम से भारत के विभिन्न राज्यों की विविधता एवं एकता का सुंदर प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सीआईएसएफ सुरक्षा बल के सदस्यों द्वारा ‘रूम इंटरवेंशन एक्ट’ का प्रदर्शन किया गया, जिसमें सीआईएसएफ के कमांडो आतंकवादी हमले को निष्क्रिय करते हुए बंधकों को साहसिक ढंग से मुक्त कराते हुए दिखाई दिए। इसके पश्चात सुरक्षा बल के सदस्यों ने नागपुरी लोकनृत्य की भी शानदार प्रस्तुति दी। ‘आंबेडकर स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स’, जगजीवन नगर के बच्चों ने मार्शल आर्ट्स के हैरतअंगेज करतब प्रस्तुत कर दर्शकों को अचंभित कर दिया।

कार्यक्रम के समापन सत्र में दीक्षा महिला मंडल द्वारा सभी प्रतिभागियों को 10-10 हजार रुपये की नगद राशि प्रदान किए जाने की घोषणा की गई। महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्रीमती पूर्बिता रमैया, श्रीमती नीता कुमार तथा सीआईएसएफ महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती मणि तिवारी ने प्रतिभागियों के बीच पुरस्कारों का वितरण किया। कार्यक्रम के समापन पर महाप्रबंधक (लोदना क्षेत्र) ए.के. सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन प्रबंधक (राजभाषा) उदयवीर सिंह, इंस्पेक्टर (सीआईएसएफ) श्रीमती पूजा तथा  सब-इंस्पेक्टर (सीआईएसएफ) सुबोध कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इससे पूर्व दिन के कार्यक्रम की शुरुआत कोयला भवन मुख्यालय में आयोजित ध्वजारोहण समारोह से हुई, जहाँ सीएमडी, श्री मनोज अग्रवाल ने बीसीसीएल शीर्ष प्रबंधन, वरिष्ठ अधिकारियों, यूनियन प्रतिनिधियों, सीआईएसएफ पदाधिकारियों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर संवैधानिक मूल्यों, एकता एवं बंधुत्व के आदर्शों को आत्मसात करने का संदेश दिया। इस अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल, कोयला नगर के बच्चों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत कर भारत की संप्रभुता, एकता एवं अखंडता का संदेश दिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *