बीसीसीएल द्वारा कुसुंडा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

धनबाद। बीसीसीएल द्वारा आज एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन डीएवी पब्लिक स्कूल ग्राउंड, कुसुंडा में किया गया। इस शिविर का उद्देश्य आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों को सुलभ, गुणवत्तापूर्ण एवं विशेषज्ञ चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध कराना था। स्वास्थ्य शिविर में सेंट्रल हॉस्पिटल बीसीसीएल, कुसुंडा क्षेत्रीय अस्पताल तथा कोयला नगर हॉस्पिटल के अनुभवी विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं मेडिकल टीम द्वारा स्थानीय निवासियों की निशुल्क चिकित्सीय जांच की गई। इस दौरान लगभग 300 लाभार्थियों की सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ रक्त जांच, थायरॉयड प्रोफाइल, HbA1c, लिपिड प्रोफाइल, रक्तचाप, शुगर आदि की जांच की गई तथा आवश्यकता अनुसार चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया।

NTPC

कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक (मानव संसाधन) बीसीसीएल,  मुरली कृष्ण रमैया ने की। उन्होंने स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया और अपने संबोधन में कहा कि बीसीसीएल केवल औद्योगिक गतिविधियों तक सीमित न रहकर अपने परिचालन क्षेत्रों में निवासरत समुदाय के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य किसी भी समाज की सबसे महत्वपूर्ण पूंजी है और इसी को ध्यान में रखते हुए बीसीसीएल समय-समय पर इस प्रकार के निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करता रहा है, ताकि आमजन को समय पर स्वास्थ्य जांच एवं आवश्यक परामर्श का लाभ मिल सके। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस शिविर से स्थानीय नागरिकों को प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त होगा तथा भविष्य में भी बीसीसीएल द्वारा ऐसी जनकल्याणकारी पहलें जारी रहेंगी।

इस अवसर पर बीसीसीएल की मुख्य चिकित्सा सेवाएँ, डॉ. पूनम दुबे, महाप्रबंधक (कुसुंडा क्षेत्र) निखिल त्रिवेदी, अवर महाप्रबंधक,  ए.के. झा, महाप्रबंधक (उत्खनन)-सह-सीएमओएआई प्रतिनिधि  ए.के. सिंह, एपीएम, श्रीमती योगिता सकलानी सहित सेंट्रल हॉस्पिटल, क्षेत्रीय अस्पताल कुसुंडा एवं कोयला नगर हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सक – डॉ. विकसित जयपुरियार, डॉ. कुमार सौरभ, डॉ. श्वेता रश्मि, डॉ. शाश्वती पंडित, डॉ. रोहिणी कुमारी, डॉ. यू. मल्लेश, डॉ. साक्षी, डॉ. संतोष कुमार अन्य पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग कर्मी, डीएवी कुसुंडा के छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत के साथ की गयी। डीएवी स्कूल के छात्रों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। यह स्वास्थ्य शिविर बीसीसीएल की सामाजिक प्रतिबद्धता और जनकल्याण के प्रति उसके निरंतर प्रयासों का प्रतीक है, जिससे कंपनी और स्थानीय समुदाय के बीच सहयोग, विश्वास और सहभागिता को और अधिक सुदृढ़ किया जा सकेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *