सीआईएसएफ महिला बल के लिए बीसीसीएल ने आयोजित किया ओरल हेल्थ शिविर

धनबाद।‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तहत बीसीसीएल द्वारा आज हीरक हॉल, कोयला नगर में सीआईएसएफ महिला बल सदस्यों के लिए एक विशेष ओरल हेल्थ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सेंट्रल हॉस्पिटल, बीसीसीएल के दंत चिकित्सा विभाग की ओर से आयोजित इस शिविर में बीसीसीएल सीआईएसएफ यूनिट की 30 महिला जवानों के ओरल हेल्थ की जाँच की गई।

शिविर में महिला जवानों को दांत, मुँह और मसूड़ों से संबंधित सामान्य बीमारियों, उसके कारणों एवं बचाव से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। प्रतिभागियों को यह भी बताया गया कि किस प्रकार संतुलित आहार और सही आदतें ओरल हेल्थ को बेहतर बनाए रखने में सहायक होती हैं। बच्चों में होने वाली दांत और मुँह की बीमारियों तथा उनसे बचाव के तरीकों पर भी विस्तृत जानकारी साझा की गई।

कार्यक्रम सीएचडी दंत रोग विभागाध्यक्ष डॉ. मंजरी सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। उन्होंने ओरल हेल्थ अर्थात मौखिक स्वच्छता की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि नियमित देखभाल से न केवल दांत और मसूड़े स्वस्थ रहते हैं, बल्कि संपूर्ण स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

विदित हो कि 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चल रहे 15 दिवसीय अभियान ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ के अंतर्गत सीएचडी में विगत दिनों में महिलाओं, किशोरियों एवं बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित कई महत्वपूर्ण गतिविधियाँ आयोजित की गई है। इसके तहत रक्तदान शिविर, बच्चों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम, आँखों की मुफ्त जाँच, रेटिनोपैथी स्क्रीनिंग शिविर, सर्वाइकल एवं स्तन कैंसर स्क्रीनिंग, रक्तदान जागरूकता एवं ब्लड ग्रुपिंग टेस्ट कैम्प, दंत स्वास्थ्य शिविर तथा विभिन्न गैर-संचारी रोगों की पहचान एवं परामर्श से जुड़ी गतिविधियाँ आयोजित की गईं। आगामी दिनों में महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी अनेक महत्वपूर्ण गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी, जिसका उद्देश्य महिलाओं, बच्चों एवं किशोरियों के बीच स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। शिविर में सीएचडी दंत रोग विभाग की टीम सहित सीआईएसएफ महिला बल के अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *