बीसीसीएल द्वारा ‘नारी शक्ति से विकसित भारत’ कार्यक्रम का आयोजन

मुख्य अतिथि के तौर पर उपायुक्त, धनबाद सुश्री माधवी मिश्रा कार्यक्रम में हुईं शामिल

धनबाद / वीमेन इन पब्लिक सेक्टर (विप्स) के तत्वाधान में उपायुक्त धनबाद सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता बीसीसीएल के अन्नपूर्णा सभागार कोयला नगर में ‘नारी शक्ति से विकसित भारत’ विषय पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मूल रूप से बीसीसीएल की महिला कार्मिकों को समर्पित इस सांस्कृतिक समारोह-सह-कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण की दिशा में बीसीसीएल द्वारा किए जा रहे प्रयासों की एक सशक्त प्रस्तुति के साथ भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में महिलाओं की भूमिका की विवेचना एवं उनके योगदान को रेखांकित करते हुए सार्वजनिक क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी तथा विशेषकर माइनिंग उद्योग में महिलाओं की सहभागिता एवं उनकी उपलब्धियों का सम्मान करना था।आयोजन इस वर्ष महिला दिवस 2025 के अवसर में बीसीसीएल मुख्यालय एवं भिन्न क्षेत्रों में आयोजित गतिविधियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं प्रतिस्पर्धाओं इत्यादि की समापन कड़ी के रूप में भी मनाया गया। जिसमें उक्त गतिविधियों एवं प्रतिस्पर्धाओं में विजयी प्रतिभागियों एवं महिला कार्मिको को पुरस्कृत किया गया।

उपायुक्त सुश्री मिश्रा के अतिरिक्त कार्यक्रम में दीक्षा महिला मंडल की उपाध्यक्ष श्रीमती पूर्बिता रमैया, श्रीमती नमिता सहाय तथा श्रीमती रंजना सिंह भी उपस्थित रही। निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया भी कार्यक्रम में शामिल हुए तथा औपचारिक रूप से बीसीसीएल की ओर मुख्य अतिथि उपायुक्त, धनबाद तथा दीक्षा महिला मंडल की उपाध्यक्षों का पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिह्न देकर स्वागत अभिनन्दन किया।सीएमएस डॉ. पूनम दुबे भी उपस्थित रही।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने अपने ओजस्वी और प्रेरणादायक संबोधन में महिला सशक्तिकरण के बहुआयामी पहलुओं पर प्रकाश डाला और कहा कि महिलाओं को हर परिस्थिति में खुद पर भरोसा होने के साथ अपने-आप पर गर्व होना चाहिए। उन्होंनें कहा कि जब एक महिला आगे बढ़ती है, तो वह केवल अपने लिए नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए रास्ता बनाती है। खनन जैसे पारंपरिक पुरुष-प्रधान क्षेत्र में महिलाएं जिस प्रकार निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही हैं, वह अनुकरणीय है। उन्होंनें कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बीसीसीएल को बधाई दी तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं के लिए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।

इस दौरान उन्होंनें उत्कृष्ट कार्य हेतु बीसीसीएल की दो महिला कार्मिकों, अधिकारी श्रेणी में सीएमएस डॉ. पूनम दुबे तथा गैर-अधिकारी श्रेणी में श्रीमती लक्ष्मी कुमारी (जनरल असिस्टेंट, सिजुआ एरिया) को पौधा एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।

निदेशक (मानव संसाधन) श्री रमैया ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि आयोजित कार्यक्रम केवल एक सांस्कृतिक उत्सव नहीं बल्कि महिलाओं की हर क्षेत्र विशेषकर सार्वजनिक क्षेत्रों में बढ़ती भागीदारी का स्वीकरण है, जो बीसीसीएल जैसे किसी भी संस्थान के लिए प्रेरणास्पद है ।

दीक्षा महिला मंडल की उपाध्यक्ष श्रीमती पूर्बिता रमैया ने सभा को संबोधित करते हुए महिला मंडल द्वारा किए जा रहे समाजसेवी कार्यों की जानकारी दी और कहा कि महिलाओं के पास समाज निर्माण की असाधारण क्षमता है। उन्होंने एक कविता के माध्यम से यह अभिव्यक्त किया कि जब महिलाओं को केवल सहयोगी नहीं, बल्कि नेतृत्वकर्ता के रूप में स्वीकार किया जाता है, तभी समाज में सच्चा परिवर्तन आता है।

दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान और कोल इंडिया के कॉर्पोरेट गीत के साथ हुईं जिसके पश्चात मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप-प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम को विधिवत प्रारंभ किया गया। सांस्कृतिक टीम द्वारा स्वागत गीत के पश्चात वरीय प्रबंधक (मानव संसाधन) श्रीमती  निर्मला किरण ने स्वागत भाषण दिया। जिसके उपरांत मुख्यालय की टीम द्वारा एक सुंदर समूह गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से महिला दिवस के उपलक्ष्य में बीसीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों और मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रमों की झलकियाँ प्रस्तुत की गईं। इसके अतिरिक्त संभलपुरी लोक नृत्य तथा क्विज़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें महिला सशक्तिकरण, बीसीसीएल की उपलब्धियों और सामाजिक विषयों से जुड़े प्रश्न पूछे गए। इसके पूर्व कार्यक्रम के अंतिम सत्र में उन विजेताओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने महिला दिवस के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था।

कार्यक्रम में मुख्यालय एवं विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में बीसीसीएल की महिला अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थीं। कुल 48 महिला कार्मिकों को सम्मानित किया गया जिन्होनें महिला दिवस समारोहों के दौरान भिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया था। मंच संचालन वरीय प्रबंधक (मानव संसाधन) सुश्री गार्गी मुखोपाध्याय एवं योगिता सकलानी ने संयुक्त रूप से किया तथा धन्यवाद  शोभा जैतुन कुजूर (विभागाध्यक्ष, अधिकारी स्थापना विभाग) ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में सुश्री मधुस्मिता लकड़ा, किरन रानी नायक आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *