सीएमओ डॉ. वंदना ठाकुर के नेतृत्व में अधिकारियों व कर्मियों ने श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश
धनबाद।कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देश तथा स्वच्छ भारत अभियान के तहत भारत कोकिंग कोल लिमिटेड द्वारा 16 जून से 30 जून तक 15 दिवसीय ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ का आयोजन कंपनी स्तर पर मुख्यालय तथा सभी 13 क्षेत्रों में किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज सेंट्रल हॉस्पिटल में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।
अवसर पर सीएमओ डॉ. वंदना ठाकुर, महाप्रबंधक (मानव-संसाधन) कुमार मनोज सहित अन्य चिकित्सकों, अधिकारियों एवं कर्मियों ने श्रमदान करते हुए हॉस्पिटल परिसर की साफ़-सफाई की तथा स्वच्छता का संदेश दिया। स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता, ‘कचरा न फैलाएं’, ‘हर कोना साफ हो’ जैसे नारों के साथ न सिर्फ अस्पताल परिसर की साफ़-सफाई की गयी, बल्कि आमजनों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में प्रबंधक (मानव संसाधन) श्री विनीत सिन्हा एवं अन्य भी उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में सीएमओ डॉ. वंदना ठाकुर ने कहा कि ‘स्वच्छता केवल एक गतिविधि नहीं, बल्कि हमारी सोच और जीवनशैली का प्रतिबिंब है। अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थानों पर स्वच्छ वातावरण न केवल रोग नियंत्रण में सहायक होता है, बल्कि यह मरीजों और परिजनों के विश्वास का भी आधार बनता है। हमें अपने कार्यस्थलों को स्वच्छ रखने के साथ-साथ समाज में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलानी चाहिए।‘ उन्होंने सभी को इसे अपने दैनिक आचरण में शामिल करने का आह्वान किया।
सीएचडी के अतिरिक्त बीसीसीएल के सभी क्षेत्रीय अस्पतालों में भी समान रूप से स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें सभी क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारियों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और श्रमदान कर अपने-अपने परिसरों में साफ-सफाई करते हुए स्वच्छता एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य के महत्व का संदेश दिया।
बता दें कि 16 जून से बीसीसीएल में ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ के अंतर्गत विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रथम दिवस कोयला भवन मुख्यालय में स्वच्छता शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सीएमडी श्री समीरन दत्ता की उपस्थिति में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वच्छता के प्रति संकल्प लिया। तत्पश्चात, केएनटीए परिसर में सामूहिक श्रमदान द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने सहभागिता की।
आगामी दिनों में वर्षा जल संचयन प्रणालियों की समीक्षा, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, तालाबों की सफाई, झाड़ियों की कटाई, पौधरोपण अभियान, शैक्षणिक संस्थानों में पेंटिंग व स्लोगन प्रतियोगिता, धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता अभियान जैसी कई गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी। यह समस्त कार्यक्रम 30 जून तक विभिन्न चरणों में संचालित किए जाएंगे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
