बीसीसीएल में ‘नन्हा सा दिल’ परियोजना के तहत स्वस्थ हुए बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित

धनबाद।कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) द्वारा संचालित ‘नन्हा सा दिल’ परियोजना के अंतर्गत जन्मजात हृदय रोग (CHD) से ग्रसित बच्चों की सर्जरी के बाद स्वस्थ होने पर बीसीसीएल मुख्यालय में आज एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर बच्चों और उनके अभिभावकों को उपहार प्रदान किए गए।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोल सचिव विक्रम देव दत्त, कोल इंडिया के चेयरमैन पी एम प्रसाद सहित नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) और महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL) के वरिष्ठ अधिकारी जुड़े। बीसीसीएल की ओर से निदेशक (कार्मिक)  मुरली कृष्णा रमैया, निदेशक (तकनीकी) संचालन एवं परियोजना  संजय सिंह, निदेशक (तकनीकी) योजना एवं परियोजना  मनोज कुमार अग्रवाल तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

‘नन्हा सा दिल’ परियोजना के अंतर्गत झारखंड के विभिन्न जिलों में अब तक लगभग 18,000 बच्चों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है, जिसमें से धनबाद जिले में 15,096 बच्चों की जांच की गई। 154 बच्चों के इको टेस्ट किए गए और अब तक 30 बच्चों की सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी है। आगामी चरण में 100 से अधिक इको टेस्ट किए जाएंगे ताकि और बच्चों को सर्जरी के लिए चिन्हित किया जा सके।

यह पहल कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा  सत्य साई ट्रस्ट के सहयोग से चलाई जा रही है और इसका उद्देश्य हृदय रोग से ग्रसित बच्चों को समय पर चिकित्सा सहायता प्रदान कर उनके जीवन को स्वस्थ और खुशहाल बनाना है। धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक कुमार मनोज तथा मंच संचालन अभिजीत मित्रा ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *