कोयला नगर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और मानसरोवर झील परिसर में उत्साहपूर्ण भागीदारी, देशभक्ति और स्वच्छता का संदेश
धनबाद। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुंचाने और नागरिकों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से, भारत सरकार और कोयला मंत्रालय के मार्गदर्शन में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत भारत कोकिंग कोल लिमिटेड ने चार दिवसीय विशेष कार्यक्रम श्रृंखला की शुरुआत की है। इस श्रृंखला में विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग विषयों पर आधारित आयोजनों के माध्यम से देशभक्ति, स्वच्छता और जन-जागरूकता को बढ़ावा दिया जा रहा है।
इसी क्रम में आज कोयला नगर स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और मानसरोवर झील परिसर में ‘आजादी का श्रमदान’ गतिविधि का सफल आयोजन किया गया, जिसमें बीसीसीएल अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। सुबह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स परिसर में प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय ध्वज वितरण करते हुए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का महत्व आमजन तक पहुंचाया और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने घरों, प्रतिष्ठानों और कार्यस्थलों पर तिरंगा फहराने का आग्रह किया। शाम को मानसरोवर झील परिसर में आयोजित ‘आजादी का श्रमदान’ में बीसीसीएल कार्मिकों एवं स्थानीय निवासियों ने मिलकर झील किनारे और आसपास के क्षेत्रों की सफाई की तथा प्लास्टिक कचरे का संग्रहण और सुरक्षित निस्तारण किया।

इस दौरान ‘प्लास्टिक को न कहें’ का सशक्त संदेश दिया गया। प्रतिभागियों ने इस बात पर बल दिया कि स्वच्छता केवल अवसर विशेष की गतिविधि न रहकर, जीवनशैली का हिस्सा बननी चाहिए। बताया गया कि ‘हर घर तिरंगा’ केवल एक सरकारी पहल नहीं है, बल्कि यह एक जन-आंदोलन है, जिसमें देशभक्ति, स्वच्छता और सामाजिक एकता के मूल्य एक साथ अभिव्यक्त होते हैं। अधिकारियों ने कहा कि बीसीसीएल ने इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर व्यापक और सहभागी कार्यक्रमों की योजना बनाई है, ताकि यह संदेश हर कोने तक पहुंचे।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (सीएसआर) कुमार मनोज, महाप्रबंधक (सिविल) अशोक कुमार, विभागाध्यक्ष (अधिकारी स्थापना) श्रीमती शोभा जे. कुजूर, विभागाध्यक्ष (कल्याण) श्रीमती किरण रानी नायक, वरीय प्रबंधक (मानव संसाधन-प्रशासन) रवि कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। आज के इन आयोजनों ने न केवल ‘हर घर तिरंगा’ के उद्देश्यों को प्रभावी ढंग से लोगों तक पहुंचाया, बल्कि सामुदायिक सहयोग और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को भी रेखांकित किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
