बीसीसीएल ने सेवानिवृत्त कार्मिकों को किया सम्मानित

कोयला भवन मुख्यालय में सेवानिवृत्ति सम्मान-समारोह कार्यक्रम का आयोजन

धनबाद। वरीय प्रबंधक (सर्वेक्षण)  कृष्ण प्रसाद दुसाद, प्रबंधक (खनन)  ललन कुमार झा, उप-प्रबंधक (वित्त) चंचल दत्ता, सहायक अभियंता (विद्युत् एवं यांत्रिक)  स्वपन कुमार बख्शी, सहायक अभियंता (उत्खनन), विर्षा ओरांव सहित बीसीसीएल के भिन्न विभागों एवं एरिया के कुल 05 अधिकारी तथा 151 कर्मचारियों सहित कुल 156 कार्मिक जुलाई माह में कंपनी से सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्त होने वाले सभी 05 अधिकारियों और मुख्यालय से सेवानिवृत्त होने 05 कर्मचारियों के लिए कोयला भवन मुख्यालय में आज सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के लिए सभी क्षेत्रों में भी सम्मान समारोह के कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कोयला भवन स्थित सम्मेलन कक्ष में आयोजित मुख्य कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक (तकनीकी) संचालन, श्री संजय कुमार सिंह ने की। अवसर पर श्रमिक संगठन प्रतिनिधि श्री कुश कुमार सिंह (इनमोसा), श्री आशीष कुमार सिंह (स्टाफ कोआर्डिनेशन कमिटी), महाप्रबंधक (सीटीपी) श्री सुनील कुमार, उप-महाप्रबंधक (प्रशासन) श्री सुरेन्द्र भूषण सहित मुख्यालय के अन्य सभी महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं कर्मियों के साथ बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त होने वाले‌ कर्मियों के परिजन भी उपस्थित रहें। 

सेवानिवृत्त कर्मियों हेतु सम्मान पत्र वाचन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। जिसके उपरांत सेवानिवृत कार्मिकों को अंग-वस्त्र, श्रीफल, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति-पत्र एवं अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में निदेशक (तकनीकी) श्री संजय कुमार सिंह ने कहा कि किसी संगठन की असली ताकत उसके अनुभवी और समर्पित कर्मी होते हैं, जो अपनी वर्षों की मेहनत, निष्ठा और समर्पण के साथ संस्था को नई ऊँचाइयों पर ले जाते हैं। हमारे सभी सेवानिवृत्त कार्मिकों ने अपने लम्बे सेवा-काल के दौरान अपने अथक परिश्रम से कंपनी की सफलता और प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंनें सभी कार्मिकों को खुद को व्यस्त रखने, स्वास्थ्य लाभ लेते हुए अपने संचित धन के समझदारी पूर्वक उपयोग की सलाह के साथ कहा कि अपने जीवन के नए अध्याय को भी उसी विवेक और संतुलन के साथ जिएं, जैसा आपने अपने सेवाकाल में प्रदर्शित किया। यह संस्था आपके योगदान को सदैव याद रखेगी। उन्होंनें सभी कार्मिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल, सुरक्षित और संतुलित भविष्य की शुभकामनाएँ दी।

कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त कर्मियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और बीसीसीएल परिवार का हिस्सा होने पर गर्व व्यक्त किया। कर्मियों ने कंपनी के साथ बिताए अपने लंबे सफर को यादगार बताते हुए इसे इसे अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण क्षण बताया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *