विशेष अभियान 5.0 में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु बीसीसीएल को कोयला मंत्रालय का सम्मान

धनबाद। भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत संचालित विशेष अभियान (स्पेशल कैंपेन) 5.0 के तहत किए गए उत्कृष्ट एवं प्रभावी कार्यों के लिए बीसीसीएल को कोयला मंत्रालय द्वारा प्रशंसा प्रमाणपत्र (सर्टिफिकेट ऑफ़ ऐप्रीसिएशन) से सम्मानित किया गया है। बीसीसीएल को यह सम्मान 13 नवम्बर को नई दिल्ली में आयोजित कोयला क्षेत्र की अर्द्धवार्षिक समीक्षा बैठक के दौरान प्रदान किया गया।  केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री  जी. किशन रेड्डी ने यह प्रमाणपत्र बीसीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, श्री मनोज कुमार अग्रवाल को प्रदान किया। इस अवसर पर बीसीसीएल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं सीएसआर) श्री कुमार मनोज भी उपस्थित रहे।

बीसीसीएल को यह सम्मान विशेष अभियान के दौरान स्वच्छता, अभिलेख प्रबंधन तथा राजस्व सृजन से संबंधित उल्लेखनीय उपलब्धियों की औपचारिक मान्यता के रूप में प्रदान किया गया है। स्पेशल कैंपेन 5.0 के तहत बीसीसीएल ने 79 स्थलों की सफाई करते हुए 6.67 लाख वर्गफुट क्षेत्र को सुव्यवस्थित एवं उपयोग योग्य बनाया। साथ ही स्क्रैप निपटान के माध्यम से ₹68.19 लाख का राजस्व अर्जित किया। इसके अतिरिक्त, कंपनी ने 4,220 फाइलों की समीक्षा तथा 4,133 भौतिक एवं ई-फाइलों के निरस्तीकरण/समापन का कार्य भी सफलतापूर्वक संपन्न किया, जो अभियान के लक्ष्यों की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि रहा। कार्यक्रम में कोयला सचिव विक्रम देव दत्त, कोयला मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी तथा कोयला क्षेत्र से संबंधित विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।बीसीसीएल के प्रतिनिधियों ने इस सम्मान को संगठन की निष्ठा, दक्षता और सतत सुधार के प्रयासों का प्रेरणास्रोत बताते हुए भविष्य में भी विशेष अभियानों एवं स्वच्छता-संबंधी पहलों में और अधिक प्रभावी योगदान देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *