धनबाद। कोयला भवन मुख्यालय में आज बीसीसीएल द्वारा एक टॉर्च वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके तहत पावर सर्विसेस एवं वॉटर सप्लाई सेक्शन के कर्मियों को उच्च गुणवत्ता वाले टॉर्च वितरित किए।

इस पहल का उद्देश्य फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों को रात्रिकालीन कार्यों एवं विद्युत बाधाओं के दौरान बेहतर कार्य सुविधा प्रदान करना तथा अबाधित सेवा सुनिश्चित करना है। नई टॉर्चों की उपलब्धता से फील्ड कर्मियों को विशेषकर कम प्रकाश वाली परिस्थितियों में फाल्ट डिटेक्शन, निरीक्षण कार्य एवं आपातकालीन कॉल पर अधिक दक्षता एवं सुरक्षा के साथ कार्य करने में सहायता मिलेगी। इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि बीसीसीएल अपने सभी कार्यस्थल पर सुरक्षा, दक्षता और सेवा गुणवत्ता में निरंतर सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। यह पहल हमारे फील्ड कर्मियों को न केवल बेहतर सुविधा प्रदान करेगी, बल्कि निर्बाध विद्युत और जल आपूर्ति सुनिश्चित करने में भी सहायक सिद्ध होगी। कार्यक्रम में महाप्रबंधक (ई एंड एम) आर. आर. कर्ण सहित विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मी एवं विभिन्न परिचालन इकाइयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी ने इस कदम का स्वागत करते हुए इसे फील्ड संचालन की सुगमता, कर्मियों की सुरक्षा एवं संस्थागत दक्षता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय पहल बताया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
