सीएमडी समीरन दत्ता नें कंपनी के निदेशकों के साथ ‘कल्याण मंडपम’ सामुदायिक सभागार का किया उद्घाटन
धनबाद । शनिवार को बीसीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक समीरन दत्ता ने बीसीसीएल की कॉलोनी कार्मिक नगर में ‘कल्याण मंडपम’ नाम से नवनिर्मित एक सामुदायिक भवन स्थानीय समुदाय को समर्पित किया। उद्घाटन के अवसर पर सीएमडी समीरन दत्ता के साथ निदेशक (मानव संसाधन)मुरलीकृष्ण रमैया,निदेशक (वित्त)राकेश कुमार सहाय भी उपस्थित रहे। यह सामुदायिक भवन कार्मिक नगर कॉलोनी के निवासियों की सामाजिक आवश्यकताओं तथा बहुउद्देशीय कार्यक्रमों,बैठकों,समारोहों एवं सामाजिक आयोजनों हेतु आधुनिक,वातानुकूलित सुविधा के रूप में उपलब्ध रहेगा।
इस दौरान अपने संक्षिप्त संबोधन में समीरन दत्ता ने कहा कि इस प्रकार की आधारभूत संरचनाएं स्थानीय निवासियों एवं बीसीसीएल कर्मियों के लिए अत्यंत उपयोगी है। इस सामुदायिक भवन का उद्घाटन का उद्देश्य सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने एवं स्थानीय निवासियों की सुविधाओं को ध्यान में रखना है। कल्याण मंडपम एक आधुनिक वातानुकूलित बहुउद्देशीय सभागार है जो बीसीसीएल के आंतरिक कार्यक्रमों के साथ-साथ सामुदायिक आयोजनों के लिए भी उपयुक्त स्थान साबित होगा। इसके संचालन और रखरखाव के लिए स्थानीय निवासियों की एक समिति भी बनायी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि स्थानीय निवासियों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए इनमोसा की ओर से इस प्रकार के सामुदायिक भवन के निर्माण की आवश्यकता पर बल देते हुए अनुरोध किया गया था। बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा स्थानीय समुदाय की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए सभी सुविधाओं से सुसज्जित इस वातानुकूलित सभागार का निर्माण कराया गया है। कार्यक्रम में महाप्रबंधक (सिविल)अशोक कुमार, महाप्रबंधक (सिविल), सुरेन्द्र भूषण, उप महाप्रबंधक (औ. संबंध /प्रशासन) , इनमोसा की ओर से कुश कुमार सिंह के साथ ही मुख्यालय के अन्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
बीसीसीएल सदैव समाज के समग्र विकास एवं सांस्कृतिक समृद्धि के प्रति संकल्पबद्ध रहा है। इसी दायित्वबोध के अंतर्गत, कंपनी ने पूर्व में जुबली हॉल, विश्रान्तिका, भारत माता पार्क, नेहरू कॉम्प्लेक्स, अन्नपूर्णा हॉल, अटल उद्यान सहित धनबाद में अनेक परिसरों को स्थानीय समुदाय को समर्पित किया है, जो सामाजिक सौहार्द एवं सामूहिक उत्थान का प्रतीक हैं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
