पत्नी अर्चना अग्रवाल पूरे विधि-विधान के साथ कर रही हैं छठ। निदेशक (मानव संसाधन), सीवीओ सहित बीसीसीएल के वरीय अधिकारी कार्यक्रम में हुए शामिल।
धनबाद। लोक-आस्था और सूर्योपासना के महापर्व छठ के तृतीय दिन आज बीसीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अर्चना अग्रवाल ने परिवार सहित कोयला नगर स्थित मानसरोवर तालाब में पूर्ण विधि-विधान एवं श्रद्धा के साथ अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। श्री अग्रवाल कोयला नगर स्थित अपने सरकारी बंगले से सपरिवार पैदल ही मानसरोवर घाट पर पहुंचे और सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया। इस दौरान पुत्र-पुत्रवधू, परिजनों के अतिरिक्त श्रीमती पूर्बिता रमैया (पत्नी श्री मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक – मानव संसाधन), श्रीमती नेहा राज (पत्नी श्री अमन राज, मुख्य सतर्कता पदाधिकारी) सहित बीसीसीएल मुख्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की धर्म-पत्नियाँ भी उनके साथ घाट पर सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करने के लिए पहुँची।
सभी ने श्रद्धा और भक्ति-भाव से सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया और छठ माता से सुख-समृद्धि, शांति और मंगल की कामना की। कार्यक्रम में निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया, सीवीओ अमन राज सहित बीसीसीएल मुख्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मी भी सपरिवार छठ घाट पर उपस्थित रहे। इस दौरान सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने छठ की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम सब एक ऐसे दिव्य अवसर पर एकत्रित हैं, जो भारतीय संस्कृति की आत्मा को सजीव करता है। यह केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि श्रद्धा, अनुशासन और आत्मशुद्धि का अद्भुत संगम है। महापर्व छठ उस अनन्त परंपरा का प्रतीक है, जो मानव और प्रकृति के बीच के संतुलन, आस्था और कृतज्ञता की भावना को सबसे पवित्र रूप में प्रकट करता है। उन्होंनें कहा कि यह महापर्व उस शाश्वत सत्य का प्रतीक है कि जीवन का सच्चा सुख संयम, समर्पण और संतुलन में ही निहित है।
बता दे कि श्रीमती अर्चना अग्रवाल इस पवित्र पर्व का पूरी निष्ठा और पारंपरिक विधि-विधान के साथ पिछले दो दशकों से अनुष्ठान करती आ रही हैं। इस वर्ष भी उन्होंने इस चार दिवसीय महापर्व का आयोजन कोयला नगर स्थित अपने आवास पर पूर्ण श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ किया। कल इसी क्रम में महापर्व के दूसरे दिन ‘खरना’ का आयोजन पूर्ण श्रद्धा और पवित्रता के साथ सम्पन्न हुआ था, जिसमें बीसीसीएल परिवार की कई वरिष्ठ अधिकारी सपरिवार उपस्थित रहे।
चार दिवसीय इस महापर्व का समापन कल व्रतियों द्वारा उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पण करने के साथ सम्पन्न होगा। उस अवसर पर संपूर्ण कोयला नगर भक्ति और उल्लास की भावना से सराबोर रहेगा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
