धनबाद।बीसीसीएल सीएमडी, मनोज कुमार अग्रवाल ने आज कोल इंडिया लिमिटेड के नवनियुक्त चेयरमैन, सनोज कुमार झा से कोलकाता स्थित सीआईएल मुख्यालय में शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर अग्रवाल ने सनोज झा को कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन का पदभार ग्रहण करने पर शुभकामनाएँ दीं और उनके नेतृत्व में संगठन की निरंतर प्रगति की कामना की। उन्होंने कहा कि श्री झा का प्रशासनिक अनुभव, नेतृत्व क्षमता और कोयला क्षेत्र की गहरी समझ निश्चय ही कोल इंडिया परिवार को नई दिशा प्रदान करेगा।
इस दौरान कोयला उद्योग से संबंधित विविध विषयों पर दोनों अधिकारियों के बीच सार्थक चर्चा हुई। अग्रवाल ने बीसीसीएल की मौजूदा उत्पादन, सुरक्षा एवं दक्षता पहलों की जानकारी साझा की और संगठन की प्राथमिकताओं एवं अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों से सनोज को अवगत कराया।
झा ने बीसीसीएल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बीसीसीएल देश की ऊर्जा सुरक्षा में एक प्रमुख भूमिका निभा रहा है और संगठन को निरंतर नवाचार तथा पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ना चाहिए।
गौरतलब है कि कोल इंडिया लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन पी.एम. प्रसाद के सेवानिवृत्त होने के उपरांत कोयला मंत्रालय के अपर सचिव सनोज कुमार झा को कोल इंडिया लिमिटेड का प्रभारी चेयरमैन नियुक्त किया गया है। झा 1997 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं तथा वर्तमान में कोयला मंत्रालय में अपर सचिव के पद पर कार्यरत हैं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
