छठ व्रतियों की सुविधा के लिए तैयारियों एवं स्वच्छता व्यवस्था का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
धनबाद। सूर्योपासना एवं लोक-आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु आज बीसीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार अग्रवाल ने कोयला नगर स्थित मानसरोवर तालाब, ए-टाइप घाट सहित प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण किया। अग्रवाल ने तालाब परिसर की स्वच्छता, छठ घाटों की स्थिति, सुरक्षा उपायों तथा श्रद्धालुओं के लिए की जा रही सभी व्यवस्थाओं का विस्तृत जायजा लिया।
इस दौरान श्री अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मानसरोवर तालाब एवं अन्य सभी घाटों पर प्रत्येक वर्ष बड़ी संख्या में छठ व्रती और श्रद्धालु एकत्रित होते हैं, अतः यह सुनिश्चित किया जायेगा कि किसी भी व्रती को किसी प्रकार की असुविधा या कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने विशेष रूप से स्वच्छता, सुरक्षा व्यवस्था, प्रकाश एवं जलापूर्ति प्रणाली, बैरिकेडिंग, दिशा-सूचक संकेतों की स्थापना तथा प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता पर बल देते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सीएमडी ने कहा कि छठ महापर्व भारतीय संस्कृति का एक अद्वितीय उत्सव है, जिसमें सभी व्रती अत्यंत कठोर व्रत का पालन करते हैं। ऐसे में उनकी सुविधा का ध्यान रखना हमारा नैतिक कर्त्तव्य है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निदेशित किया कि व्रतियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ समय पर पूर्ण की जाएँ, जिससे श्रद्धालु स्वच्छ, सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा-अर्चना कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता केवल पर्वों तक सीमित न रहकर बीसीसीएल की कार्यसंस्कृति का स्थायी अंग बने। इस अवसर पर निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया, महाप्रबंधक (सीटीपी एवं सुरक्षा) हाफिजुल कुरैशी, महाप्रबंधक (विद्युत एवं यांत्रिकी) आर.आर. कर्ण, उप-महाप्रबंधक (औद्योगिक संबंध) सुरेन्द्र भूषण सहित मुख्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
