धनबाद। छठ महापर्व के पावन अवसर पर बीसीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार अग्रवाल एवं श्रीमती अर्चना अग्रवाल ने समस्त देशवासियों, बीसीसीएल परिवार तथा धनबाद वासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती अर्चना अग्रवाल ने पारंपरिक रीति-रिवाजों एवं पूर्ण श्रद्धा-भक्ति के साथ खरना पूजा संपन्न की। उनके साथ परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे। दीक्षा महिला मंडल की उपाध्यक्षा श्रीमती पूर्बिता रामैया भी घाट पर उपस्थित रहीं और इस पावन अवसर पर पूजा-अर्चना में सम्मिलित हुईं। छठ पर्व पवित्रता, आस्था, अनुशासन एवं सूर्य देव तथा छठी मइया के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है। मनोज कुमार अग्रवाल एवं श्रीमती अर्चना अग्रवाल ने कामना की कि छठी मइया की दिव्य कृपा से सभी के जीवन में स्वास्थ्य, शांति, सुख और समृद्धि का संचार हो।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
