मानसरोवर तालाब, कोयला नगर में सम्पन्न हुआ लोक-आस्था का महापर्व छठ। श्रद्धा, भक्ति और परंपरा के संगम से सराबोर रहा पूरा बीसीसीएल परिवार।
धनबाद। लोक-आस्था और सूर्योपासना के चार दिवसीय महापर्व छठ के अंतिम दिन आज प्रातःकाल बीसीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी छठव्रती श्रीमती अर्चना अग्रवाल ने परिवार सहित कोयला नगर स्थित मानसरोवर तालाब में पूर्ण विधि-विधान और श्रद्धा भाव के साथ उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।
इस अवसर पर निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया सपत्नीक (श्रीमती पूर्बिता रमैया), मुख्य सतर्कता पदाधिकारी अमन राज सपत्नीक (श्रीमती नेहा राज) के अतिरिक्त पूर्व निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय भी सपरिवार उपस्थित रहे। बीसीसीएल मुख्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिजन भी बड़ी संख्या में छठ घाट पर पहुंचे और सभी ने श्रद्धा-भाव से सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया। अर्घ्य अर्पण के पश्चात सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने उपस्थित सभी को महापर्व छठ की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि छठ एक महान अनुष्ठान है, जो हमें अनुशासन, श्रद्धा और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता की भावना को जीवन में उतारने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंनें कहा कि यह पर्व हमें प्रेरणा देता है कि जीवन का वास्तविक सुख संतुलन, संयम और समर्पण में ही निहित है।
बता दे कि श्रीमती अर्चना अग्रवाल पिछले दो दशकों से छठ महापर्व का अनुष्ठान पूरी निष्ठा, पवित्रता और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ कर रही हैं। इस वर्ष भी उन्होंने कोयला नगर स्थित अपने सरकारी आवास पर चार दिवसीय इस पर्व का आयोजन पूरी श्रद्धा, अनुशासन और भक्ति भाव के साथ किया। कार्यक्रम के दौरान दीक्षा महिला मंडल के अंतर्गत संचालित ‘समर्पण महिला समिति’ की सदस्याओं ने भी छठ व्रतियों के बीच पूजन एवं फल-सामग्री का वितरण किया और संगठन के उज्ज्वल भविष्य, समाज की प्रगति एवं समस्त जनमानस के कल्याण की प्रार्थना की।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
