रेनुकूट, सोनभद्र। हिण्डाल्को में चल रहे सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत संविदाकार श्रमिकों के लिए बीबीएसओ प्रतियोगिता का आयोजन ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 5 संविदाकार श्रमिकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का संचालन सुशील पाण्डेय ने किया। प्रतियोगिता के जज प्रदीप्ता मिश्रा, विवेकानन्द, तपन पाल, सुरेश शुक्ला थे। इस प्रतियोगिता में अभिषेक सिंह मेसर्स लोटस इंफ्रास्ट्रक्चर ने प्रथम स्थान, अश्वनी गुप्ता मेसर्स जनरल कंस्ट्रक्शन कंपनी ने द्वितीय स्थान व वेंकट रमन मिश्रा मेसर्स स्वरूप इंजीनियरिंग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंत में हेमंत श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतियोगिता के दौरान संविदा श्रमिकों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।