BARNPUR

बर्नपुर इस्को इस्पात संयंत्र के CSR पहल के तहत दो गांवों में सामुदायिक भवन समर्पित

बर्नपुर इस्को इस्पात संयंत्र के CSR पहल के तहत दो गांवों में सामुदायिक भवन समर्पित

बर्नपुर, / इस्को इस्पात संयंत्र, बर्नपुर के नगर सेवाएं एवं सीएसआर विभाग के महाप्रबंधक बिनोद कुमार ने श्यामडीह बौरी पाड़ा और बनोग्राम गांव में सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। यह भवन स्वामी विवेकानंद वाणी प्रचार समिति, दुर्गापुर के सहयोग से बनाया गया है। बिनोद कुमार ने बताया कि यह सामुदायिक भवन ग्रामीणों के पारिवारिक कार्यक्रम, बच्चों की शिक्षा, महिलाओं और किशोरियों के कौशल विकास कार्यक्रमों के लिए उपयोगी होगा। सीएसआर विभाग के सीनियर मैनेजर दिनेश कुमार ने जानकारी दी कि भुइयापाड़ा गांव में एक और सामुदायिक भवन का निर्माण तेज़ी से जारी है और मिठानी गांव में भी जल्द ही निर्माण…
Read More