28
Feb
बड़कागांव / ढेंगा स्थित एनटीपीसी माइनिंग और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीबीसीएमपी के परियोजना प्रमुख फैज़ तैय्यब ने इस अवसर पर महान वैज्ञानिक सी.वी. रमन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। इसके साथ ही, फीता काटकर विज्ञान प्रदर्शनी और अन्य कार्यक्रमों की शुरुआत की गई। विज्ञान प्रदर्शनी में संस्थान के प्रशिक्षुओं ने आधुनिक तकनीकी मॉडल्स प्रस्तुत किए। इसके साथ ही एनटीपीसी के प्रशिक्षुओं ने अपने आईआईटी गांधीनगर यात्रा के अनुभव भी साझा किए।…