बरैला महादेव का वार्षिक श्रृंगार 6 अगस्त को

सोनभद्र। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बरैला बाबा भोले नाथ श्रृंगार समिति सोनभद्र द्वारा सावन माह के आखिरी बुधवार 06 अगस्त,2025 को बरैला महादेव का भव्य श्रृंगार आयोजित किया जायेगा।
 उक्त आशय की जानकारी समिति के संयोजक विकास वर्मा एड0/पत्रकार ने देते हुए बताया है कि इस दो दिवसीय वार्षिक श्रृंगार कार्यक्रम में प्रथम दिवस बुधवार 6 अगस्त,2025 को बरैला महादेव का श्रृंगार, भजन, कीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘‘जयकाल महाकाल विकराल शम्भू, जीवन हो या मृत्यु दोनों ही तुम हो।’’ भण्डारा प्रसाद वितरण तथा वृहस्पतिवार 07 अगस्त,2025 को दोपहर बाद भव्य हवन और महा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम नगरवासियों श्रद्धालु भक्तों के तन मन धन के सहयोग से आयोजित होना सुनिश्चित है। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *