लातेहार। बनहरदी परियोजना के सामुदायिक विकास कार्यक्रम के अंतर्गत चेतर पंचायत भवन में निशुल्क नेत्र परीक्षण का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम नीरोद कुमार मल्लिक (महा प्रबंधक) बनहरदी परियोजना के नेतृत्व में प्रारंभ किया गया। यह पहल ग्रामीण समुदाय के स्वास्थ्य संरक्षण व जागरूकता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है इसमें ग्राम चेतर के अलावा ग्राम आन, सासंग क्षेत्र से कुल 94 ग्रामीणों ने अपने नेत्रों की जांच कराई तथा डाक्टरों के परामर्श के आधार पर नि: शुल्क दवा का वितरण भी किया गया। जिन लोगों को पॉवर चश्मा की आवश्यकता है उन्हे जांच रिपोर्ट के आधार पर निःशुल्क पॉवर चश्मा भी बनहर्दी परियोजना द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पी वी यू एन के तन्मय मिश्रा, सिद्धार्थ शंकर (अपर महाप्रबंधक), अमरेश चंद्र राउल (उप महाप्रबंधक), विनेश कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक, मनीष देवदत्त एक्का चिकित्सा अधिकारी, अबीरलाल नाथ , अमित द्विवेदी, सुश्री कुमारी पूजा कार्यपालक भू अर्जन, पुनर्वास उपस्थित रहे। इसके अलावा प्रकाश सिंह, मुखिया ग्राम पंचायत चेतर, ग्राम पंचायत समिति सदस्य शंकर गंझू, तथा राजन भगत उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
