लातेहार। मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर बनहरदी कोयला खनन परियोजना द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत लातेहार एवं चंदवा प्रखंड के स्थानीय ग्राम क्षेत्र चेतर ,बारी एवं बनहरदी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों के बीच तिल, तिलकुट एवं चूड़ा-दही का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन परियोजना क्षेत्र के आसपास के गांवों में पारंपरिक उत्सव को प्रोत्साहित करने एवं स्थानीय समुदाय के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया।

यह कार्यक्रम पीवीयूएनएल (PVUNL) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार सहगल के नेतृत्व में तथा बनहरदी कोयला खनन परियोजना के महाप्रबंधक एन. के. मलिक के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान बनहरदी परियोजना के अधिकारियो ने ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया तथा पर्व की शुभकामनाएँ दीं। ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए परियोजना प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर परियोजना के अधिकारियों ने कहा कि बनहरदी कोयला खनन परियोजना भविष्य में भी स्थानीय समुदाय के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं विकासात्मक गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता निभाती रहेगी।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
