बालको ने मच्छर जनित बीमारियों से बचाव हेतु समुदाय में चलाया जागरूकता अभियान

बालको ने मच्छर जनित बीमारियों से बचाव हेतु समुदाय में चलाया जागरूकता अभियान

बालकोनगर,। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने विश्व मच्छर दिवस के अवसर पर जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से समुदाय में जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। कंपनी की सामुदायिक विकास परियोजना मोबाइल हेल्थ वैन एवं आरोग्य के अंतर्गत छह अलग-अलग स्थानों पर शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों के माध्यम से समुदाय के 180 से अधिक लोग लाभान्वित हुए।

शिविरों में समुदाय को मच्छर जनित बीमारियों और अन्य सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं से बचाव के लिए जागरूकता एवं स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं। महिलाओं और बच्चों के लिए हीमोग्लोबिन परीक्षण कर एनीमिया की पहचान की गई तथा पोषण संबंधी मार्गदर्शन भी दिया गया। मलेरिया की त्वरित जांच द्वारा समय पर उपचार सुनिश्चित किया गया। इसके साथ ही सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण जैसे रक्तचाप, तापमान और अन्य बुनियादी जांच भी की गईं।

जागरूकता सत्रों में मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के कारण, लक्षण और रोकथाम के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। स्वच्छता और मच्छरों से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई तथा संवेदनशील परिवारों को मच्छरदानियाँ भी वितरित की गईं। स्वच्छता एवं व्यक्तिगत सावधानियों पर जोर देते हुए कंपनी ने समुदाय में स्वास्थ्य देखभाल की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया।

बालको अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक सिन्हा ने अपील करते हुए कहा कि डेंगू और मलेरिया से बचाव ही सबसे बड़ा उपचार है। यदि हम अपने घर और आसपास स्वच्छता बनाए रखें और पानी को इकट्ठा न होने दें, तो इन बीमारियों को काफी हद तक रोका जा सकता है। सही समय पर इलाज न मिलने पर डेंगू और मलेरिया घातक साबित हो सकते हैं। समय पर लक्षणों की पहचान और डॉक्टर की सलाह लेना बेहद जरूरी है। बालको अस्पताल समुदाय के स्वास्थ्य के लिए निरंतर सेवाभाव से प्रयासरत है।

कंपनी ने अभियान को व्यापक बनाते हुए समुदाय में चलित वाहन तथा कोरबा, चांपा और बिलासपुर रेलवे स्टेशनों पर ऑडियो संदेशों के माध्यम से भी लोगों को मच्छर जनित बीमारियों के प्रति जागरूक किया। बालको की यह पहल जागरूकता और स्वास्थ्य सेवाओं का एक उत्कृष्ट प्रयास रही, जिसने लोगों की भागीदारी बढ़ाई और उन्हें स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर होने में मदद की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *