अंता। एनटीपीसी अंता में 29 अगस्त को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कर्मचारियों, किरण कुंज निवासियों, महिलाओं, बच्चों एवं संबंधित अभिकरणों के कर्मचारियों तथा परिवारजनों के लिए बैडमिंटन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ परियोजना प्रमुख संजीव सक्सेना के मुख्य आतिथ्य में हुआ। उन्होंने सभी उपस्थित जनों को “खेलो इंडिया” की शपथ दिलाई तथा खेलों के महत्व पर अपने विचार साझा किए। देशभर में 29 से 31 अगस्त तक राष्ट्रीय खेल दिवस के अंतर्गत विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष की थीम “हर गली, हर मैदान, खेले सारा हिन्दुस्तान” है।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि संजीव सक्सेना द्वारा विजेताओं एवं उपविजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) विपिन देशमुख, खेल परिषद के अध्यक्ष एवं अपर महाप्रबंधक (ईएम) संदीप कुमार सिंह चंदेल, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) दिलेर सिंह कुहाड़ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी, महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
