दुद्धी, सोनभद्र। 39वें अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत शुक्रवार को अयोध्या और दुद्धी बी टीम के बीच मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर अयोध्या के कप्तान ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया।पहले बल्लेबाजी करते हुए दुद्धी बी टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 196 रन बनाए। टीम की ओर से धीरज ने 55 रन, निशांत मोहन ने 43 रन और गौस ने 25 रन की उपयोगी पारी खेली। अयोध्या की ओर से गेंदबाजी में अरुण ने 3 विकेट झटके, जबकि चिरंजीवी और सौरभ को 2-2 विकेट मिले।196 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अयोध्या की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 16.1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 199 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। अयोध्या के रौनक ने बेहतरीन शतकीय पारी खेलते हुए 125 रन बनाए, जबकि आजाद ने 65 रन की नाबाद पारी खेली। दुद्धी बी टीम का कोई भी गेंदबाज विकेट हासिल नहीं कर सका।इस तरह अयोध्या की टीम ने एकतरफा मुकाबले में दुद्धी बी टीम को 10 विकेट से हराया। शानदार शतक के लिए रौनक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच के निर्णायक गौस मुहम्मद और रजतराज रहे। कमेंट्री की जिम्मेदारी अंकुर बच्चन और ओमकार शुक्ला ने निभाई, जबकि स्कोरर की भूमिका राजू शर्मा ने निभाई। अगला मैच 17 जनवरी को दुद्धी और हिंडालको रेणुकूट के बीच खेला जाएगा।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
