अहरौरा, मिर्जापुर / सूबे के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के गृह ब्लाक जमालपुर के अहरौरा मे स्थित अहरौरा बाध के गड़ई के सुलूस के निर्माण में हों रहे अनियमितता को बुधवार को सिंचाई खंड चुनार के एक्सियन हरिशंकर प्रसाद ने जाकर देखा और गुणवत्ता को परखा।
बता दें की अहरौरा बाध के गड़ई प्रणाली का सुलस खराब होने के कारण पानी बंद होने के बाद भी काफी मात्रा में पानी का रिसाव नदी में हो रहा था और पानी बर्बाद हो रहा था।
स्थानीय किसानों की मांग पर सिंचाई विभाग ने लगभग पचास लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की है।
स्वीकृत धनराशि से गेट का निमार्ण सिंचाई विभाग का मैकेनिकल डिविजन कानपुर द्वारा डेंडर देकर कराया जा रहा है।
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महामंत्री प्रहलाद सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्ध नाथ सिंह सहित अन्य किसानों का आरोप है की ठेकेदार द्वारा अहरौरा बांध गड़ई प्रणाली के मेन गेट मे लगे पुराने लोहे को ही घीस पोछकर पेंट लगाकर चमकाया जा रहा है। और उसको ही गेट के निर्माण में प्रयोग किया जा रहा है।
जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रहलाद सिंह ने बताया की 70 वर्ष पूर्व बने बांध के निर्माण के समय जो गेट लगाया गया था उसके पुराना और जीर्ण होने पर ही पानी का रिसाव हो रहा था जिसके लिए नए गेट के निर्माण हेतु पचास लाख रुपए स्वीकृत किया गया है लेकिन निर्माण इकाई पुराना सामान लगाकर जल शक्ति मंत्री के ही गृह ब्लाक में भारी अनियमितता कर रही है।
एक्सियन ने भी अपने निरीक्षण में पुराने लोहे के सामान को नया करने का प्रयास देखा जिस पर कड़ी नाराजगी जताई।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
