सोनभद्र। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोनभद्र के तत्वावधान में मंगलवार को कोन ब्लॉक के नौडीहा ग्राम पंचायत में शीतलहर और सर्पदंश से बचाव को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया।अभियान के दौरान ग्रामीणों से संवाद कर शीतलहर से बचाव के लिए क्या करें और क्या न करें की जानकारी दी गई।


ग्रामीणों को सलाह दी गई कि अत्यधिक ठंड के दौरान अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और सतर्कता बरतें। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर अनुज कुमार और सिकंदर प्रसाद उपस्थित रहे, जिन्होंने ग्रामीणों को आपदा से बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
