बीजपुर । एनटीपीसी नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत आज बीजपुर में सोसायटी फॉर वाल्यून्टरी एक्शन रिसर्च एंड मेडिकल सेंटर के सहयोग से एक नशा मुक्ति जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर का उद्देश्य नशे के दुष्प्रभावों और नुकसानों से अवगत करवाना, नशे के शिकार लोगों के लिए उपलब्ध उपचार और सहायता सेवाओं के बारे में जानकारी देना तथा स्थानीय समुदाय में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता और समर्थन बढ़ाना था ।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित जन समुदाय को नशे से होने वाली विभीषिका से जागरूक किया गया तथा विशेषज्ञों ने इसके खतरों और इसके प्रभावों पर विस्तार से चर्चा चर्चा करते हुए नशे के शिकार लोगों के लिए नशा मुक्ति केंद्र चोपन में उपलब्ध उपचार और सहायता सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी। शिविर में उपस्थित लोगों को पोषण किट वितरित किया गया ।
उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी अपने मूल लक्ष्य विद्युत उत्पादन के साथ ही सामाजिक सरोकारों के लिए भी प्रतिबद्ध है । अपने सीएसआर पहल के तहत एनटीपीसी ने सोनभद्र जिले के चोपन में एक नशा मुक्ति स्वास्थ्य सेवा केंद्र की स्थापना की है जिसका संचालन लखनऊ की स्वयंसेवी संस्था सोसायटी फॉर वाल्यून्टरी एक्शन रिसर्च एंड मेडिकल सेंटर के सहयोग से किया जा रहा है । शिविर में नशा मुक्ति केंद्र के विशेषज्ञ, एनटीपीसी के अधिकारीगण, बीजपुर के ग्राम प्रधान सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया और नशा मुक्ति के प्रति एनटीपीसी के इस पहल की मुक्त कंठ से सराहना की।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
