सोनभद्र। सेवा पखवाड़ा व मिशन शक्ति के अन्तर्गत जिलाधिकारी के निर्देशन में हब फॉर एंपावरमेंट का वूमेन द्वारा कार्य स्थल पर महिलाओं के साथ लैंगिक उत्पीड़न निवारण प्रतिषेध और प्रतितोष अधिनियम,2013 पर अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन उच्च प्राथमिक विधालय में किया गया । कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को कार्य स्थल पर महिलाओं के साथ लैगिंग उत्पीड़न निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष अधिनियम, 2013 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई, इस दौरान बच्चो द्वारा नाटक,गीत, नृत्य के माध्यम से महिला उत्पीड़न के प्रति जागरूक किया गया, एवं समस्त टोल फ्रि नम्बर 181, 108, 1090, 1098, व 112 आदि के साथ साथ प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही संचालित योजनाओं की दी गयी जानकारी। इस मौके पर श्रीमती नितु यति जिला मिशन कोऑर्डिनेटर, जेंडर स्पेशलिस्ट सीमा द्विवेदी सहित अन्य संबंधित गण उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
