रेनूसागर प्राथमिक पाठशाला में पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से संपन्न

रेनूसागर, । प्राथमिक पाठशाला रेनूसागर में सत्र 2024-25 के शैक्षणिक, पाठ्यसहगामी, खेलकूद एवं अंतर्सदनीय प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने हेतु पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम फीनिक्स क्लब के ऑडिटोरियम में यूनिट हेड आर. पी. सिंह जी की अध्यक्षता एवं प्रधानाध्यापिका डॉ. पूनम वार्ष्णेय के निर्देशन में संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यूनिट हेड आर. पी. सिंह जी एवं दिशिता महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती इन्दू सिंह जी उपस्थित थीं। प्रधानाध्यापिका डॉ. पूनम वार्ष्णेय ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। बच्चों ने मधुर स्वर में स्वागत गीत प्रस्तुत कर माहौल को हर्षोल्लास से भर दिया।

विद्यालय के बच्चों ने अंग्रेजी में लघु नाटिका एवं फेयरी डांस प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मुख्य अतिथि श्री आर. पी. सिंह, श्रीमती इन्दू सिंह एवं श्रीमती रीना जैन ने मिलकर विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।सर्वश्रेष्ठ छात्रा: परी चौरसिया (कक्षा 5C)अन्य शैक्षणिक पुरस्कार:लकी चौधरी, अमृता सिंह, आराध्या शर्मा, इशिका सिंह, आयुषी सिंह, अनन्या (कक्षा 5 A, B, C)Best Girl of the School: आराग्या गुप्ता (5B)Best Boy of the School: हर्ष पाण्डेय (5B)कला गुरु पुरस्कार: आराग्या गुप्ता (5B)मेगा कला-भूषण सम्मान: अध्यापक मोहम्मद उनीब ख़ानक्रिकेट प्रतियोगिता विजेता: प्राथमिक पाठशाला टीमArun House: अकादमिक ट्रॉफी विजेताBhaskar House: बुलेटिन बोर्ड सज्जा में प्रथम स्थानMartand House: खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थानRavi House: सर्वश्रेष्ठ टेंट सेटअप कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनुपम पाण्डेय, के. के. त्रिपाठी एवं श्रीमती सीमा श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

अपने उद्बोधन में यूनिट हेड आर. पी. सिंह जी ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने शिक्षकों एवं अभिभावकों को बच्चों के सर्वांगीण विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *