अवादा ग्रुप का सराहनीय कदम, हजारों लोगों को कराई कुंभ यात्रा एवं स्नान

सोनभद्र l देश की प्रमुख रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी अवादा ग्रुप ने सोनभद्र जिले के चिंचलिक और खंडेला गांव में 105 लोगों सहित अब तक 4500 लोगों को 9 बसों के माध्यम से कुंभ यात्रा का अनुभव करायाl आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गोद लिए हुए गांव जयापुर औऱ नागेपुर सोनभद्र के बसुहारी एवं अडगुण से भी ग्रामीणों को यात्रा करने का अवसर दे रहे हैं| अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप अवादा ग्रुप ने सोनभद्र, महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात के लगभग 1000 लोगों को प्रयागराज कुंभ मेले कुंभ यात्रा का इंतजाम कर रहा है |

यह नेक कार्य अवादा समूह की सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है | चिंचलिक के ग्राम प्रधान राजकुमार इस यात्रा से बेहद अभिभूत दिखे, उन्होंने कहा कि हम सभी 144 साल बाद आने वाले इस कुंभ में स्नान करना चाहते थे, किंतु संसाधन एवं समर्थ के अभाव में हम यात्रा के बारे में सोच भी नहीं रहे थेl अवादा ग्रुप ने न केवल हमारे गांव के लोगों की यह इच्छा पूरी की बल्कि हमें अपने परिवार की तरह आदर सम्मान भी दियाl खोंडेला के ग्राम प्रधान पिंटू सिंह ने अवादा ग्रुप के चेयर मेन को और समस्त ग्रुप के पदाधिकारी को बहुत-बहुत आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी है |

 यह यात्रा 22 जनवरी से शुरू हुई और यात्रा के दौरान रहने, खाने पीने, मेला घूमने और दर्शन की सभी व्यवस्थाएं अवादा ग्रुप द्वारा की जा रही हैl सोनभद्र,महाराष्ट्र और राजस्थान,गुजरात, उत्तर प्रदेश के कई गांव के ग्राम प्रधान और नागरिकों में इस यात्रा को लेकर काफी उत्साह है एक ग्राम प्रधान ने”कहा तीर्थ यात्रा तो आत्मीय स्वजन ही करवाते हैं और अवादा ग्रुप तो हमारे स्वजन से भी बढ़कर हैl 

 अवादा ग्रुप के चेयरमैन विनीत मित्तल ने कहा हमारे लिए यह एक विशेष अवसर है कि हम सोनभद्र,महाराष्ट्र,गुजरात और राजस्थान के लोगों को इस पवित्र यात्रा पर ले जा रहे हैं| यह केवल एक धार्मिक यात्रा नहीं है बल्कि यह सामाजिक एकता  और सद्भाव का प्रतीक भी हैl

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *