सोनभद्र । दूरस्थ आदिवासी गांव—चिचलिक, बसुहारी, अड़गुड़ और चन्नी—में शिक्षा को सुगम बनाने के लिए अवादा फाउंडेशन ने 150 छात्रों को साइकिलें वितरित कीं। इन गांवों के बच्चे लंबे रास्ते तय कर स्कूल जाते हैं, जिससे उन्हें अब राहत मिलेगी। फाउंडेशन की निदेशक ऋतु पटवारी ने कहा कि साइकिल मिलने से बच्चों का आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता बढ़ेगी।

अवादा फाउंडेशन पिछले एक वर्ष से इन गांवों में सक्रिय है और अनेक विकास कार्यों को अंजाम दे चुका है। फाउंडेशन ने सोलर लाइटें लगवाई हैं, पेयजल की व्यवस्था की है और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया है।
सरकारी स्कूलों में इन्वर्टर, पुस्तकालय और खेल मैदान की व्यवस्था की गई है। छात्रों को यूनिफॉर्म, बैग, जूते और शैक्षिक भ्रमण की सुविधा भी दी गई है।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से उन्हें सब्जी उत्पादन का प्रशिक्षण दिया गया है, साथ ही बीज और पौधे भी वितरित किए गए हैं। साइकिल वितरण कार्यक्रम में शशांक मिश्रा, उपप्रबंधक महेश माथुर और मुकेश सिंह भी उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
