सोनभद्र, सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल टाउनशिप में स्थापित ‘विंध्य मसाला’ इकाई के सफल संचालन और निरंतर प्रगति हेतु एक शुभ वृद्धि पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संजीब कुमार साहा परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) ने वरिष्ठ प्रबंधन टीम के साथ पूजा में भाग लिया। उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों में ए. जे. राजकुमार, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण, एस. के. सिन्हा, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं एफ.एम) तथा डॉ. बी. के. भराली, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं) शामिल रहे। इस अवसर पर सुहासिनी संघ की अध्यक्ष श्रीमती चित्रलेखा साहा, श्रीमती उमा सुरेश, श्रीमती निशी सिन्हा एवं श्रीमती शिल्पा कोहली सहित संघ की अन्य गणमान्य सदस्याएं भी उपस्थित रहीं। ‘विंध्य मसाला’ का संचालन सुहासिनी संघ के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों द्वारा किया जा रहा है। यह पहल एनटीपीसी विंध्याचल की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, उन्हें स्थायी आजीविका के अवसर प्रदान करने और सामुदायिक उद्यम के माध्यम से सशक्त बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
