राउरकेला।सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों के तहत ज्ञानार्जन एवं विकास (एलएंडडी) विभाग में 1 मार्च 2025 को आकर्षक प्रतियोगिताएँ- “जस्ट ए मिनट” (जेएएम) और अंताक्षरी सफलतापूर्वक आयोजित की गईं।
दिन में पहले आयोजित जस्ट ए मिनट प्रतियोगिता में आरएसपी कर्मचारियों की ओर से उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई। प्रतिभागियों को लॉटरी सिस्टम के माध्यम से मौके पर ही यादृच्छिक विषय दिए गए और उन्हें एक मिनट तक अंग्रेजी, हिंदी या ओडिया में धाराप्रवाह बोलना था। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों की त्वरित सोच, भाषा पर पकड़ और अपने विचारों को व्यक्त करने में रचनात्मकता का प्रदर्शन किया गया। उप महाप्रबंधक (एचआर-एलएंडडी), के के जायसवाल, सहायक महाप्रबंधक (केंद्रीय समन्वय-खान),एंड्रिला चंद्रा और वरिष्ठ प्रबंधक (पीपीएवंसी), अशोक जेना, क्रमशः हिंदी, अंग्रेजी और ओडिया के निर्णायक थे।
अंताक्षरी प्रतियोगिता के साथ उत्साह जारी रहा, जिसमें तीन सदस्यों की टीमों ने भाग लिया,जिसमें कम से कम एक महिला प्रतिभागी का होना अनिवार्य था,जो गीतों के अपने ज्ञान का परीक्षण करने के लिए कई राउंड में भाग ले रही थी।प्रतियोगिता मधुर प्रस्तुतियों और जोशीले प्रदर्शनों से भरी हुई थी। तुहिना रंजन ने अंताक्षरी का संचालन किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।