पटना। एनटीपीसी बाढ़ में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित एथलेटिक्स मीट 2025 का “संडे ऑन साइकिल” कार्यक्रम से रविवार को समापन हो गया। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम 29 अगस्त से 31 अगस्त तक आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों, कर्मचारियों और परिवारजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पहले दिन बच्चों के लिए और दूसरे दिन कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए प्रतियोगी खेलों का आयोजन हुआ। इसी दिन ‘इंटरनेशनल यंग प्लेयर ऑफ द इयर’ अवॉर्ड प्राप्तकर्ता स्वीटी कुमारी को जी श्रीनिवास राव, कार्यकारी निदेशक (बाढ़) ने सम्मानित किया गया।
तीसरे दिन विशेष कार्यक्रम के तहत “संडे ऑन साइकिल” का आयोजन किया गया। साइकिल यात्रा शुरू होने से पूर्व सभी को फिट इंडिया की शपथ दिलाई गई। इसमें बड़ी संख्या में कर्मचारियों और परिवारों ने भाग लेते हुए फिटनेस तथा हरित भविष्य का संदेश दिया। इस अवसर पर जी श्रीनिवास राव, कार्यकारी निदेशक (बाढ़), श्रीकांत केरहालकर, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) एवं श्रीमती कविता राव, अध्यक्षा, मंदाकिनी क्लब की उपस्थित रहीं। साइकिल यात्रा के बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। “हर गली, हर मैदान- खेले सारा हिंदुस्तान” के नारे के साथ ये सभी कार्यक्रम एनटीपीसी स्पोर्ट्स काउंसिल, बाढ़ द्वारा आयोजित किया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
